सुपौल-स्वतंत्रता सेनानी सह पूर्व मंत्री स्व लहटन चौधरी कि मनी पुण्य तिथि-आंचलिक ख़बरें-आजाद के साथ नजीब आलम

Aanchalik Khabre
2 Min Read
maxresdefault 7

-सदर बाजार के पब्लिक लायब्रेरी में स्वतंत्रता सेनानी स्व लहटन चौधरी की 16 वीं पुण्यतिथि मनायी गयी मालूम हो कि स्वतंत्रता सेनानी स्व लहटन चौधरी विचार मंच के तत्वावधान में पब्लिक लाइब्रेरी एंड क्लव में आयोजित पुण्य तिथि समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में ऊर्जा मंत्री विजेन्द्र प्रसाद यादव व स्थानीय सांसद दीलेस्वर कामत भी शामिल हुए इस दौरान स्व चौधरी के तस्वीर पर फूल चढ़ाकर उन्हें याद किया गया .तत्पश्चात स्व चौधरी के बिचार को आत्मसात किया गया इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि वे एक प्रखर स्वतंत्रता सेनानी के साथ एक सुलझे हुए व्यक्तित्व के धनी पुरुष भी थे वे सदा आम लोगों कि भलाई के लिए अपने कार्यकाल को समर्पित किया . वक्ताओं ने कहा कि स्वतंतत्रता प्रप्ति के बाद वे 1952 में पहली बार विधायक चुने गये जिसके बाद वे लगातार 1969 से 1990 तक मंत्रिमंडल में रहकर प्रदेश के लोगों कि सेवा कि मंत्री भी बने वक्ताओं ने कहा कि वे सदा लोगों कि भलाई के लिए ही सोचते थे यही कारण है कि आज भी उनके परिवार के लोग बहूत बड़े ओहदे पर नहीं पहुंच पाए हैं , पहली बार सुपौल में आयोजित इस पुण्य तिथि समारोह के आयोजन के लिए मंत्री विजेन्द्र प्रसाद यादव ने आयोजक को बधाई दिया और कहा कि हर वर्ष इस तरह का आयोजन होना चाहिये क्योंकि स्व चौधरी जी सिर्फ सुपौल के लोगों के ही नहीं प्रदेश और देश स्तर पर लोग उन्हें मानते हैं इस अवसर पर बड़ी संख्यां में लोगों ने पुण्य तिथि समारोह में भाग लेकर उनके तस्वीर पर फूल माला अर्पित कर उन्हें श्रधांजलि दी .

Share This Article
Leave a Comment