।
दीपेंद्र कुमार
उत्क्रमित मध्य विद्यालय चंद्रायण के हेड मास्टर संतोष कुमार चौधरी के पुत्र प्रियांशु कुमार ने प्रथम प्रयास में नीट परीक्षा मैं 620 अंक लाकर। माता पिता का मान बढ़ाया प्रियांशु कुमार ने बताया। काफी कठोर मेहनत किए हैं। और यहां तक पहुंचे हैं। आगे हमारी मंशा है। कि हम एक अच्छे डॉक्टर बनकर आम जनता गरीब गुरबा एवं बेसहारों के हितों के लिए अच्छे काम करें। इसके लिए लगातार हम प्रयास कर रहे हैं वहीं ऐड मास्टर संतोष कुमार चौधरी ने बताया हम अपने बेटे को पठन-पाठन करवाने मैं किसी चीज की कोई कसर नहीं छोड़े हैं वही प्रियांशु कुमार ने बताया हमारे योगदान को सफल बनाने में हमारे माता-पिता का भरपूर सहयोग रहा है।