दीपेंद्र कुमार
सहरसा जिला के सभी महीषी थाना , जलई ओपी,डरहार ओपी, नौहट्टा थाना,बिहरा थाना, बनगांव थाना,बलवा ओपी,सिमरी बख्तियारपुर थाना,सौर बाजार थाना, सोनबरसा राज थाना,बसनही थाना, चिरैया ओपी थाना,सलखुआ थाना, सदर थाना सहरसा क्षेत्र के सभी इलाकों में शांति पूर्ण मोहर्रम मनाया जा रहा है।हर साल की भांति इस साल भी
इस्लाम को मानने वाले इस्लामी कैलेंजर के आधार पर अपने त्योहार मना रहे हैं. फिर वो त्योहार खुशी का हो या मातम का लेकिन हर एक पर्व इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार होता है. मुहर्रम इस्लामी वर्ष का पहला महीना है। और इस्लाम को मानने वालों का ये एक त्योहार है। जिसे मातम के रूप में मनाया जाता है.। इसी दिन हुसैन ने सत्य, धर्म, न्याय और इंसानियत के लिए अपने प्राणों की कुर्बानी दी थी. उनकी शहादत को याद करते हुए मुहर्रम का पर्व देशभर के मुस्लिम भाई लोग मना रहे हैं। सभी प्रखंड में मुहर्रम को लेकर प्रशासनिक चाक चौबंद ब्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण ढंग से ताजिया जुलूस निकली ।ताजिया जुलूस में शामिल लोगों ने हसन और हुसैन की याद में नारे लगाए ।इमामबारा से ताजिया जुलूस निकल कर करबला तक पहुँचा ।जहां पहलाम कर पुनः वापस ईदगाह पहुँच कर समापन हुआ ।उसके बाद मुहर्रम के मौके पर स्थानीय युवाओं ने अपना जौहर और कला का प्रदर्शन कर लोगो का दिल जीत लिया ।मुहर्रम को लेकर सुबह से ही सभी चौक -चौराहों सहित धार्मिक स्थल पर दंडाधिकारी के देखरेख में पुलिस बल की तैनाती की गई थी ।वही ताजिया जुलूस के लिए भी तय रुट पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई