सुपौल-गृह रक्षक बहाली के लिए दौर में अनियमितता का आरोप-आंचलिक ख़बरें-नजीर आलम

News Desk
By News Desk
1 Min Read
maxresdefault 141

दर्ज़नों की संख्यां में गृह रक्षक की बहाली के लिए दौर लगाने वाले अभ्यर्थियों ने समाहारनालाय के सामने प्रदर्शन कर डीएम के समक्ष अपनी मांग का ज्ञापन सौंपा , प्रदर्शन करने वाले अभ्यर्थियों का आरोप था कि वे लोग गृह रक्षक कि बहाली के लिए दौर लगाने आए थे लेकिन उसमें काफी अनियमितता बरती गयी , कहा कि 2006 में इसके लिए वे लोग फॉर्म भरा था पहली बात ये कि प्रोस्पेक्टस में दौर का प्रावधान भी नहीं था ऊपर से दौर जो आयोजित किया गया उसमें पचास से अधिक लोगों को दौड़ाया गया जिसमें लोगों को परेशानी तो हुई ही इसके अलावे छे मिनट के जगह मात्र पांच मिनट में ही दौर को फायनल कराया गया जिससे कई अभ्यर्थी दौर में क्वालीफाई होने से वंचित हो गया है कहा कि इस बात की जांच होनी चाहिये और चूंकि सारा आयोजन की तस्वीर सीसी टीवी में कैद है लिहाजा इस बात का पौख्ता प्रमाण भी मिल जाएगा नाराज अभ्यर्थियों ने कहा की वे लोग डीएम से इसकी जांच की मांग कर रहे हैं और इसके लिए दौर का फिर से आयोजन करने की मांग भी कर रहे हैं .

Share This Article
Leave a Comment