समस्तीपुर-प्याज की कीमत में हो रही वृद्धि को लेकर सरकार पर साधा निशाना:- लालबाबू राम-आंचलिक ख़बरें-रमेश शंकर झा

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2019 09 25 at 11.40.17 AM

 

ब्यूरो रमेश शंकर झा,
समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर:- प्याज की कीमत में हो रही वृद्धि को लेकर सकरा विधायक लालबाबू राम ने सरकार पर साधा निशाना। उन्होंने कहा कि प्याज के दाम आसमान छू रहा है। खुदरा बाजार में प्याज 65 से 70 रुपये प्रति किलो बिक रही है। लेकिन प्रशासन मौन हैं। केंद्र सरकार ने अच्छे दिन के नाम पर जनता को धोखा देने का काम किया है। विधायक लालबाबू राम ने कहा कि मोदी सरकार आर्थिक मोर्चे में विफल है ही और अब प्याज के दाम बढ़ने से स्पष्ट हो गया कि मोदी सरकार के पास कोई ठोस कृषि नीति नही है। मजबूत कृषि नीति बनाने में मोदी सरकार असफल हो गई है। स्वामीनाथन कमेटी के सिफारिशों के आधार पर ठोस नीति बनाई जाती तो किसानों को लाभ मिलता ही, साथ ही आम जनता को भी महंगाई का सामना नहीं करना पड़ता।

वहीँ विधायक ने कहा कि देश भर के लोगों को प्याज की बढ़ती कीमतें रुला रही है प्याज की आसमान छूती कीमत ने आम लोगों के घरों तक का बजट बिगाड़ दिया है। प्याज की बढ़ रही आसमानी कीमतों से रसोई का जायका पुरी तरह से बिगाड़ दिया है। उन्होंने कहा कि आसमान छू रहे प्याज के कीमतों को काबू करने की दिशा में सभी जरूरी कदम उठाने की जरुरत है। प्याज की जमाखोरों के खिलाफ कार्रवाई करने तथा प्याज की स्टॉक लिमिट (भंडारण की सीमा) भी तय करने की मांग सरकार से किया है। इसके साथ ही नैफेड के स्टॉक से प्याज खुले बाजार में बेचने की गति को तेज करने की जरुरत है।

Share This Article
Leave a Comment