सुपौल-पोस्टमैन के कनपटी में अपराधियों ने मारी गोली-आंचलिक ख़बरें-नजीर आलम क़े साथ राहुल झा

Aanchalik Khabre
1 Min Read
maxresdefault 15

सुपौल में अपराधियों का हौसला इस कदर बुलंद हो गया है की अब वो दिन दहाड़े सरेआम गोली मारने से बाज नहीं आते हैं ताजा मामला किसनपुर थानाक्षेत्र के मलाढ़ गांव के पास एनएच 327 ई पर घटी है जहां अपराधियों ने दिन दहाड़े ड्यूटी पर जा रहे पोस्टमैन को गोली मारकर घायल कर आसपास के इलाके में दहशत फैला दिया है , घायल पोस्टमेन मो शमीम सदर बाजार के रहने वाले बताए गए हैं , जो भीमनगर के पोस्ट ऑफिस में पोस्टमैन का काम करता है और अपने बेटे के साथ आज ड्यूटी पर जा रहा था , बेटा बाइक चला रहा था और पोस्टमैन पीछे बैठा हुआ था , बताया गया की तभी पीछे से आ रहे बाइक पर सवार नकाब पोस तीन अपराधी जो बाइक से आया और उसपर गोली चला दिया गोली शमीम के कण्पट्टि में लगा जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया हौ उन्होने कहा की अपराधियों में एक को वो पहचानता है , इधर घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी स्थिति नाजुक बतायी गयी है .वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

Share This Article
Leave a Comment