सुपौल-पत्रकार को खुले आम गोली मरने की धमकी-आंचलिक ख़बरें-राजीव कुमार

Aanchalik Khabre
2 Min Read
maxresdefault 75

सुशासन बाबू के शासनकाल में अब सरकारी बाबू भी पत्रकार को खुलेआम गोली मारने की दे रहे धमकी, धमकी हुआ कैमरे में कैद. अब तो अपराधी की बात तो दूर सही, अब सरकारी बाबू लोगों के साथ-साथ अधिवक्ताओं और पत्रकार को भी खुलेआम अपने कार्यालय में गोली मारने और आंख निकलने की धमकी देने लगे है।ऐसा ही एक मामला सामने आया है बिहार के सुपौल जिले के वीरपुर अनुमंडल कार्यालय का जहां सुपौल जिले के पत्रकार राजीव कुमार शपथ पत्र बनाने गए अनुमंडल कार्यालय के क्लर्क संजय कंठ ने शपथ पत्र बनाने के नाम पर 30 रुपये रिश्वत मांग की।
पत्रकार राजीव कुमार ने रिश्वत लेने की वजह जैसे ही पूछी क्लर्क संजय कंठ भड़क गए और अनुमंडल कार्यालय में अवस्थित सैकड़ो लोगो के समक्ष ही अपना आपा खोते हुए गाली-गलौज ,गोली मारने और आंख निकलने की धमकी देते हुए कैश में फंसा देने की बात करने लगे यह हाई बोल्टेज ड्रामा घण्टों चलता रहा। इस घटना से आहत राजीव कुमार ने अनुमंडल पदाधिकारी वीरपुर, डीएम सुपौल और लोक जन शिकायत वीरपुर में न्याय की फरियाद की है।वही विधिक संघ कार्यालय सचिव विजय सिंह और अधिवक्ता मिथिलेश मेहता आरके वर्मा भी कहते है कि अनुमंडल कार्यालय में वर्षों से पदस्थापित क्लर्क संजय कंठ पर राज्य सरकार के स्थानांतरण से संबंधित कोई नियम लागू नही होता और ये वर्षो से यहां जमे हुए है और रोज अपनी मनमानी हरकतों से बाज नही आते अधिवक्ता हो या आम व खास सभी को इनसे शपथ पत्र से संन्धित कार्य करवाने के लिए 100 रुपये रिश्वत देनी ही पड़ती है नही देने वालो के साथ आये दिन ये गाली-गलौज पड़ उतारू हो जाते है अधिवक्ताओं द्वारा कई बार उच्चाधिकारियों से शिकायत की जाती है फिर भी कोई कार्यवाई नही होती है।

Share This Article
Leave a Comment