–सदर थाना क्षेत्र के करीहो चौक पर बिजली उपभोक्ताओ ने सड़क जाम कर बिजली विभाग के विरोध में हँगामा और प्रदर्शन किया , नाराज उपभोक्ताओ का आरोप था की बीते दो दिनों से बिजली नहीं के कारण कई बार विभाग को जानकारी दी गयी लेकिन कोई बिजली विभाग द्वारा पहल नहीं किया गया , आरोप ये भी है की दो दिन तो बिजली ठप्प रही लेकिन पिछले करीब एक पखवाड़े से करीहो गांव वालों को बिजली की अनियमित आपूर्ति की जा रही है अधिकांश समय बिजली खराब ही रहता है इस बात की शिकायत के बावजूद बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मी नहीं सुनते हैं इसी बात से नाराज लोगों ने करीहो चौक को जाम कर करीब तीन घंटे तक सुपौल -सिंघेश्वर मार्ग में आवाजाही ठप्प कर दिया उपभोक्ताओ का आरोप है की बिजली मिस्त्री द्बारा ऐसा जान बूझकर किया जाता है जब इस बात को लेकर बिजली विभाग से शिकायत की जाती है तो विभाग अनसुनी कर देते हैं .हलाँकि सड़क जाम की सूचना पर पहुंचे विभागीय अधिकारी ने लोगों के शिकायत पर तत्काल बिजली मिस्त्री को हटा दिया गया और बिजली तुरंत बहाल करने का आश्वासन भी दिया जिसके बाद ग्रामीणो का आक्रोश शांत हुआ .