चोरी, डकैती डकैती लूट पर चित्रकूट पुलिस के कार्य का सितंबर का पहला सप्ताह रहा हैट्रिक
** उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार झा के कर्मठ विवाह योग्य कप्तान द्वारा जिले की जनता को भयमुक्त व स्वतंत्रता प्रदान करने में चोरी लूट व टप्पे बाजी जैसे जघन्य अपराधों की रोकथाम हेतु जिले के कई थानों से अपराधी व समान पकड़ा गया है जिसमें थाना बरगढ़ के प्रभारी निरीक्षक श्री मान सिंह ने भैंस चोरी करने वाले व लूट को अंजाम देने वाले 6 अपराधी 25 बम सहित वह दो पहिया वाहन२ तथा दो पिकअप गाड़ीव १ भैंस बरामद की प्रभारी निरीक्षक बरगढ़ की टीम में उपनिरीक्षक श्री शेषनाथ यादव उपनिरीक्षक रवि सिंह उपनिरीक्षक हरेंद्रनाथ ने अपने आरक्षी सिपाही अभिषेक अशीष व सुरेंद्र के साथ रानी बनाकर इन चोरों को पकड़ने में सफलता हासिल की इसी क्रम में मऊ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्री अरुण पाठक के कुशल निर्देशन में वरिष्ठ उपनिरीक्षक श्री विवेक प्रताप सिंह ने अपनी टीम द्वारा रणनीति बनाकर तीन अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरफ्तार किए जिसमें नवोदय चोरी की मोटरसाइकिल विभिन्न मॉडल व प्रांत की बरामद की गई गई साथ में टीम में एसआई श्री राधेश्याम के साथ सिपाही अंकित तिवारी अमित चौरसिया शिवम मिश्रा आदि थे जिन्होंने वाहन चोर चोरों को पकड़ा और एक अभियुक्त मुन्ना केवल भिटरिया को 1 किलो 200 ग्राम गांजा के साथ मऊ थाना प्रभारी निरीक्षक ने गांजा तस्करी में जेल भेजा और इसी समय मोटर वाहन अधिनियम के तहत बहुत सी गाड़ियां मऊ थाने में गलत जगह पर खड़े होने पर लाया गया लोग कागजात दिखाकर अपनी गाड़ी थाने से ले जा रहे हैं इसी क्रम में थाना प्रभारी निरीक्षक बहिलपुरवा श्री टीकाराम वर्मा ने अपने उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार मौर्य si प्रवीण सिंह वह सिपाही के साथ मिलकर जंगल में रणनीति बनाकर के बबली कोल गैंग के तीन मददगार अभियुक्तों को 12 बोर की राइफल तथा 6 12 बोर जिंदा कारतूस वह दैनिक उपभोग की वस्तुएं प्राप्त की और इन तीनों अभियुक्तों से लूटी गई तीन मोटरसाइकिल बरामद की मुकदमा पंजीकृत करके जेल भेज दिया है इसी क्रम में थाना प्रभारी निरीक्षक श्री गुलाब त्रिपाठी अपनी टीम के साथ उस ट्रक ड्राइवर को पकड़ लिया जिसने 1 सितंबर को 100 नंबर की गाड़ी में टक्कर मारकर 3 लोगों को मौत के घाट उतारा था इसी कार्य पर गुलाब त्रिपाठी को चित्रकूट के पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार झा ने पुरस्कृत भी किया।

