झारखंड चुनाव से चुनाव आयोग पहली दफा तीन नए प्रयोग करने जा रहा है …और, ये प्रयोग है आवश्यक सेवा से जुड़े लोगों के साथ 80 साल से ऊपर के बुजुर्गों और दिव्यांग जनों के लिये पोस्टल बैलेट की सुविधा ….आज, रांची में दो दिन के दौरे के बाद आयोग की टीम ने प्रेस कांफ्रेंस किया. भय मुक्त चुनाव का भरोसा दिलाते हुए आयोग की टीम ने यह भी कहा कि झारखंड में चुनाव शांतिपूर्ण होगा और वोटर्स को हर बूथ पर जरूरी सुविधाएं उपलब्ध होंगीं …इसी कड़ी में यह भी जानकारी दी गई कि 30 नवम्बर को होने जा रहे प्रथम चरण चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया 6 नवंबर से शुरू हो रही है .
रांची-पहली बार चुनाव आयोग कर रहा ये तीन नए प्रयोग-आंचलिक ख़बरें-आशुतोष कुमार रंजन
