सकारात्मकता के अभियान पुरुष उदय मन्ना का 10 नवंबर को होगा सम्मान-आंचलिक ख़बरें-उदय मन्ना

News Desk
By News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2019 11 07 at 2.22.37 PM

सामाजिक विषयों पर 112 सकारात्मक बैठकों 50 लघु बैठकों में 230 महापुरुषों पर चर्चा व श्रद्धांजलि के साथ करा रहे सकारात्मक भारत का निर्माण.

नई दिल्ली- ​​”कर्मण्येवाधिकारस्ते मां फलेषु कदाचन’ अर्थात कर्म योग” गीता के इसी संदेश पर चलते हुए आज देश में सकारात्मक बैठकों और सकारात्मक पत्रकारिता से भारत निर्माण की अलख जगाने वाले वरिष्ठ प्रसारण कर्मी और सामाजिक कार्यकर्ता उदय कुमार मन्ना का 10 नवंबर को गांधी शांति प्रतिष्ठान,नई दिल्ली में सम्मान होने जा रहा है।खबरों का सफर और नेशनल केयर संस्था के बैनर तले महान दार्शनिक गुरू नानक देव और महाकवि कालिदास की जयंती के उपलक्ष्य में नेताजी के सहयोगी स्वतंत्रता सेनानी डा.बी.एन.पाण्डेय के सानिध्य में संपादक आर एस सुंदरम द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
आयोजक ने बताया कि देश में 112सकारात्मक बैठकें और 50 लघु बैठकों में 235 महान आत्माओं को श्रद्धांजलि देकर आशीर्वाद प्राप्त करने का श्री मन्ना के नेतृत्व में एक अनूठा रिकाॅर्ड बन गया है। संपर्क करने पर श्री मन्ना ने बताया कि 10 नवंबर 2019 को दिल्ली के गांव कादीपुर कुशक नंबर-1 में “नशारहित शिक्षित पीढ़ी ” पर आरजेएस की 113 वीं सकारात्मक बैठक समाजसेवी चौधरी इंद्रराज सिंह सैनी के साथ कर रहे हैं जिसमें गुरु नानक जी की जयंती और स्वतंत्रता सेनानी कन्हाईलाल दत्त के शहीदी दिवस पर श्रद्धांजलि दी जाएगी और स्व० श्री हीरालाल-श्रीमती भरतो देवी मेमोरियल आरजेएस स्टार अवार्ड 2020 की घोषणा समाजसेवी हरपाल सिंह राणा,सुशील खन्ना और डा.नरेन्द्र टटेसर की उपस्थिति में की जाएगी।इसी तरह राम-जानकी संस्थान, आरजेएस के एडमिन अजय कुमार के साथ 114वीं सकारात्मक बैठक बाल दिवस 14नवंबर को रतनाढ़, भोजपुर बिहार में भाषण प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान कर गुरु नानक जी, मदन मोहन मालवीय, जवाहरलाल नेहरू और सलीम अली को श्रद्धांजलि देकर समाजसेवी भानूप्रताप सिंह,कुंदन दा स्व० श्री मुंशी सिंह-श्रीमती कुसुम कुमारी मेमोरियल आरजेएस स्टार अवार्ड 2020की घोषणा की जाएगी। अक्टूबर में बिहार की चौदह दिवसीय सकारात्मक ‌यात्रा के बाद आगे उत्तराखंड की चार दिवसीय सकारात्मक यात्रा शुरू हो जाएगी।श्री मन्ना ने बताया कि पिछले साल की तरह इस साल भी आईटीपीओ प्रगति मैदान में लगनेवाले भारत के विकास की झांकी व्यापार मेला को आरजेएस पाॅजीटिव मीडिया ने समर्थन किया है। श्री मन्ना 25 राज्यों से जुड़े पत्रकारों-समाजसेवियों के रामजानकी संस्थान,आरजेएस के राष्ट्रीय संयोजक हैं और सकारात्मक कार्यों को देश के मानचित्र पर लाने के लिए प्रयासरत हैं।

Share This Article
Leave a Comment