बछवाड़ा (बेगूसराय):~ बेगूसराय के डीएम नें आखिरकार स्वीकार कर हीं लिया कि जिले में व्यापक पैमाने पर अनियमितता एवं घपले घोटाले तो व्याप्त है हीं ,साथ हीं उन्होने यह भी स्वीकार किया कि अनियमितता एवं घोटालों में व्याप्त कर्मियों दण्डित करना भी उचित नहीं समझते । उपरोक्त बातों को डीएम नें उस समय स्वीकार किया जब वे बछवाडा़ प्रखंड मुख्यालय निरिक्षण करने पहुचें थे । इस क्रम में उन्होने यह भी कहा कि निरिक्षण से पुर्व वे प्रखंड कर्मियों को पुर्व में हीं निरिक्षण की सुचना भी देते हैं ताकि कर्मी घोटालों एवं अनियमितता वाली फाइलों को दुरूस्त कर सकें । बताते चलें कि प्रखंड कार्यालय बछवाड़ा में पूर्व से नियोजित कार्यक्रम के अनुसार जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने बुधवार को निरीक्षण किया। निरीक्षण को लेकर प्रखंड कार्यालय के सभी कर्मी 9 बजे से ही अपने –अपने कार्यालय में पहुंच चुके थे। आगमन को लेकर प्रखंड कार्यालय परिसर को पूरी तरह से साफ़ सफाई की गई थी। करीब 2.45 बजे जिलाधिकारी का आगमन हुआ।जिलाधिकारी अपनी वाहन से निकलते ही प्रखंड कार्यालय पहुंचे और विभिन्न पंजी का अवलोकन शुरू कर दिया। अवलोकन के दौरान उन्होंने प्रखंड के विभिन्न पंजी,अंचल,बाल विकास परियोजना, मनरेगा,शौचालय,कृषि समेत अन्य विभागों के संबंधित दस्तावेज की गहण जांच पड़ताल की। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि जांच का उद्देश्य कर्मियों को सजा देना नहीं है बल्कि उसमे सुधार लाना है।इसलिए आने से पूर्व सूचना दिया जाता है। जिससे जो कमी है आने पूर्व उसका निवटारा किया जा सके।अगर किसी प्रकार की कोइ कमी पाई जाती है तो उसे सुधार करने का आवश्यक निर्देश दिया जाता है। उन्होंने बताया कि प्रखंड कार्यालय समेत विभिन्न कार्यालय के संचिका संधारण कुछ कमी पाई गयी है। सचिका संधारण जिस प्रकार होनी चाहिए वैसी नहीं हो रहा है।इसके लिए प्रखंड के सभी नाजीर को आवश्यक निर्देश दिए गए है। उन्होंने शौचालय निर्माण का चर्चा करते हुए कहा कि शौचालय निर्माण के जियो टेग की गति काफी धीमा है।जिस प्रकार तेजी से होनी चाहिए वैसा नहीं हो रहा है।इसके लिए उन्होंने कर्मियों को 20 सितम्बर तक पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने आम लोगो से भी अपील की शौचालय निर्माण के दौरान छोटी छोटी कमी रह गयी है जिस कारण जियो टेग नहीं हो पा रहा है उसे जल्द पूरा कर ले।ताकि शौचालय का राशि उसके खाते में जल्द जा सके।उन्होंने प्रखंड को सुखा ग्रस्त घोषित करने के सवाल पर बताया कि जिला के बैठक में इस पर समीक्षा की जायगी।जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान जनप्रतिनिधि और आम लोगो से मिलकर उनकी समस्या को सुनी।प्रखंड प्रमुख मंजू कुमारी ने जिलाधिकारी से मांग किया कि प्रखंड,अंचल व सीएचसी में डॉ समेत कर्मियों की कामिओ है,जल नल योजना का काम धीमी रूप से चल रहा है,मनरेगा का काम सही से नहीं चल रहा है। जमाबंदी में खाता खेसरा नहीं चढ़ा है जिससे आम लोगो को काफी कठनाई हो रही है।वही राजद के प्रतिनिधि मंडल में युवा अध्यक्ष सुनील कुमार व श्याम प्रसाद दास प्रखंड अध्यक्ष विशुनदेव सहनी ने प्रखंड को सूखाग्रस्त,मनरेगा की जाँच,कवीर अन्तेष्ठीय,वृद्धावस्था पेंशन,आदि से संबंधित मांग पत्र सौपा। जिलाधिकारी ने करीब तीन घंटे तक विभिन्न दस्तावेजो की गहण जांच करते हुए पदाधिकारी को कई आवश्यक निर्देश दिए करीब 6:15 बजे बछवाड़ा प्रखंड कार्यालय से बेगूसराय के लिए प्रस्थान किये। मौके पर एस डी ओ डॉ निशांत,डीसीएलआर अनील कुमार आर्य,बीडीओ डॉ विमल कुमार,सीओ सूरजकांत समेत प्रखंड व अंचल के सभी कर्मी मौजूद थे।
बछवाड़ा-अनियमितता एवं घोटालों में नकेल कसने में प्रशासन नाकाम-आंचलिक ख़बरें-राकेश कु यादव
