CM के निर्देश पर भितरवार थाना स्तर पर आयोजित हुआ जनसंवाद Program

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
7 Min Read
CM के निर्देश पर भितरवार थाना स्तर पर आयोजित हुआ जनसंवाद Program
भितरवार जनसंवाद Program: प्रदेश के मुखिया डॉक्टर मोहन यादव और पुलिस विभाग के निर्देश पर रविवार को प्रदेश भर के पुलिस थानों में जन संवाद Program आयोजित किया गया, जिसमें पुलिस और आम जनमानस के बीच समय-समय पर संवाद की जाने हेतु निर्देशित किया गया था इसी कड़ी में भितरवार थाना परिसर में जनसंवाद Program भितरवार एसडीएम डी एन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। Program में थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, प्रबुद्ध जन, अभिभाषक, व्यापारी, विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि और विभिन्न जाति धर्म के प्रमुख जनों के साथ ही धर्मगुरु मौजूद रहे।
CM के निर्देश पर भितरवार थाना स्तर पर आयोजित हुआ जनसंवाद Program
जनसंवाद Program

Program नशीले पदार्थों के विक्रय को रोकने पर जोर दिया गया

रविवार को भितरवार थाना परिसर में आयोजित जनसंवाद Program में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित नगर परिषद अध्यक्ष बलदेव अग्रवाल ने एसडीएम डीएन सिंह, तहसीलदार धीरज सिंह परिहार, थाना प्रभारी अतुल सिंह सोलंकी आदि से मुखातिब होते हुए कहा कि थाना क्षेत्र की पहाड़ियों से मोरम का तो नदियों से रेत का उत्खनन किया जा रहा है जिस पर कार्यवाही की जाए।  नगर में गांजा, अफीम, स्मैक जैसे नशीले पदार्थों का विक्रय बड़े पैमाने पर हो रहा है जिससे छोटे-छोटे बच्चे और नई युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में फस्ते जा रहे हैं, नशीले पदार्थों के विक्रय पर अभियान चलाकर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि युवा पीढ़ी को नशे की ग्रफ्त से बचाया जा सके।
CM के निर्देश पर भितरवार थाना स्तर पर आयोजित हुआ जनसंवाद Program
जनसंवाद Program
उन्होंने नगर की यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित करने के लिए अस्थाई अतिक्रमण पर प्रभावी कार्रवाई प्रशासन स्तर से संयुक्त रूप से करने की बात रखते हुए मैन तिराहे पर और नए बस स्टैंड पर  पुलिस का मूवमेंट बनाए रखने का सुझाव दिया। साथ ही कहा कि जल्द से जल्द नगर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए निकाय द्वारा नगर के प्रमुख स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जा रहे हैं जिससे कि भय मुक्त होकर नगर के कारोबारी अपना कारोबार कर सकें।

जनसंवाद Program में अवैध उत्खनन और नशीले पदार्थों का विक्रय और प्रभाव का छाया रहा मामला

तो वही जनपद अध्यक्ष नारायण सिंह राजे ,वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेश उपाध्याय, भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश कार्य समिति सदस्य डॉ राधेलाल अग्रवाल, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष राजेंद्र दिघर्रा, धर्मेंद्र चौधरी, रमेश पाराशर, सरपंच नरेंद्र सिंह रावत, अभिभाषक हरीश अग्रवाल, आदि के द्वारा नगर के वार्ड क्रमांक 13 स्थित पुराना थाना परिसर में पुलिस चौकी की स्थापना का सुझाव देते हुए कहा कि जिससे कि अपराधों पर नियंत्रण किया जा सके।
CM के निर्देश पर भितरवार थाना स्तर पर आयोजित हुआ जनसंवाद Program
जनसंवाद Program
एवं साउंड लगे हुए वाहनों के अलावा फटाका फोड़ वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही करने का सुझाव दिया।इस दौरान मौजूद उपरोक्त अधिकारियों ने भी नगर के व्यापारियों से अपने प्रतिष्ठानों पर सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगाने एवं किसी भी प्रकार के घटित होने वाले अपराध की तत्काल सूचना पुलिस और प्रशासन को दैने की अपील आमजन से की। इस दौरान तहसीलदार धीरज सिंह परिहार ने चलाए जा रहे राजस्व महा अभियान के तहत बटाकन का कार्य प्राथमिकता के साथ किया जा रहा है जिसके संबंध में जानकारी दी, जिस पर जन संवाद कार्यक्रम में मौजूद कुछ लोगों ने बंदोबस्त के दौरान शासन मौजे के नक्शे में अधिकारियों द्वारा की गई त्रुटियों का सुधार 15 वर्ष बाद भी नहीं हुआ है जिसके कारण कई किसान परेशान है जिस पर भी राजस्व विभाग के प्रशासन को प्रभावी कार्यवाही करने संबंधी  सुझाव दिया।
वही संवाद Program में निराश्रित गोवंश को लेकर भी मामला प्रकाश में आया जिस पर एसडीम डीएन सिंह द्वारा आश्वासन दिया गया कि ग्रामीण क्षेत्र में संचालित गौशालाओं की व्यवस्थाओं को लेकर जल्द ही संबंधितों के साथ बैठक की जाएगी और व्यवस्थाएं होने के बाद भी जो गौशालाएं संचालित नहीं है उन्हें संचालित कराया जाएगा जिससे कि सड़कों पर निराश्रित गोवंश ना घूम सके और नगर में संचालित निकाय की गौशाला भी अच्छे तरीके से संचालित हो सके।
जिसके लिए नगर के सक्षम लोगों से बात की जाएगी जिससे कि गौशाला का संचालन विधिवत और अच्छे तरीके से हो सके। वही उन्होंने आमजन की शिकायत एवं समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर करने, लोगों को सरकार की मंशानुसार बेहतर प्रशासनिक सेवाएं मिल सकें जिसको लेकर सभी लोगों के सहयोग की आवश्यकता बताई।
इसी प्रकार थाना प्रभारी अतुल सिंह सोलंकी ने सभी को अस्वस्त किया कि पुलिस आपके साथ है पुलिस से कभी डरने की जरूरत नहीं है निसंकोच पुलिस थाने आकर या मोबाइल फोन के माध्यम से कोई भी व्यक्ति अपनी समस्या या किसी भी अपराध की जानकारी दे सकता है। साथ में उन्होंने महाशिवरात्रि के त्यौहार को शांति और सौहार्द के साथ भाईचारा स्थापित कर मनाने की अपील की। इस अवसर पर प्रमुख रूप से नगर परिषद उपाध्यक्ष महावीर यादव, पुरुषोत्तम दुवे,कप्तान सिंह रावत, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष सीमा यादव, कमलेश चौधरी, धर्मेंद्र अग्रवाल, जितेंद्र परिहार, खैर सिंह जाटव, दिनेश अग्रवाल, व्यापारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, अरुण राजावत, बीरबल सिंह पवैया, आयुष पालीवाल,आजम खान, इकबाल खान, हाकिम सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।
चीनौर थाना परिसर में भी थाना प्रभारी राजीव बिरथरे द्वारा थाना क्षेत्र के समस्त सामान्य जनों के साथ संवाद Program थाना परिसर में आयोजित किया गया। जिसमें उन्होंने उपस्थित जनों से कहा कि जिस प्रकार आपकी सुरक्षा और सहायता के लिए पुलिस प्रशासन तैनात है उसी प्रकार आप भी पुलिस प्रशासन का सहयोग प्रदान करने की बात कही।
Visit Our Social Media Pages
Share This Article
Leave a comment