Dr. Divanshi Sharma ने सर्दी के सीजन में मधुमेह रोगियों को अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी है
कुरुक्षेत्र। आदेश अस्पताल की शुगर रोग विशेषज्ञ Dr. Divanshi Sharma ने सर्दी के सीजन में मधुमेह रोगियों को अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी है। Dr. Divanshi Sharma ने कहा कि सर्दी के दिनों में व्यायाम और वाक बंद हो जाता है और इस मौसम में घी से बने व्यंजन खाने की आदत रहती है ।
जिस कारण शुगर लेवल बढ़ जाता है। इसलिए मधुमेह रोगियों के लिए जरूरी है कि वह सर्दी के दिनों में वाक को छोडऩे की बजाए घर पर रहकर ही जितनी वाकिंग हो सके और व्यायाम अवश्य करें। इसके अलावा घी से बनी, जंक फूड व मीठे से दूरी बनाकर रखें और समय-समय पर शुगर लेवल की जांच करते रहें ताकि शुगर का लेवल बढऩे से रोका जा सके।
Dr. Divanshi Sharma ने कहा कि मधुमेह रोग की अनदेखी मंहगी पड़ सकती है इसलिए अगर किसी व्यक्ति को शुगर है और वह उसका उपचार नहीं करवा रहा तो इसका प्रभाव गुर्दों व शरीर के अन्य अंगों पर भी पड़ सकता है। इसलिए शुगर के लक्षण होने पर चिकित्सक का परामर्श अवश्य लें।
डा. दिवांशी शर्मा ने कहा कि मधुमेह के रोग को लेकर आदेश अस्प्ताल में एक विशेष विभाग व टीम काम कर रही है। उन्होंने कहा कि जब मधुमेह रोग शुरूआत पर होता है तो इसका सही समय पर उपचार लिया जाए तो इसे बढऩे से रोका जा सकता है।
डा. दिवांशी ने कहा कि शुगर रोग को लेकर दिमाग में किसी तरह का तनाव रखने की आवश्यकता नहीं होनी चाहिए क्योंकि सही खान-पान और सही उपचार से शुगर से किसी तरह का कोई खतरा नहीं है। मधुमेह रोग को लेकर बातचीत करते डा. दिवांशी शर्मा।
अश्विनी वालिया, कुरुक्षेत्र
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़ें – Sanitary and Tile Union ने किया वार्षिक समारोह का आयोजन