MLA Sachin Birla मिलें आग पीड़ित दुकानदारों से

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
3 Min Read
MLA Sachin Birla मिलें आग पीड़ित दुकानदारों से
MLA Sachin Birla मिलें आग पीड़ित दुकानदारों से

MLA Sachin Birla आग पीड़ित दुकानदारों से मिले  25-25 हजार की आर्धिक सहायता विधायक निधि से देने की कि घोषणा

महेश्वर रोड स्थित पशु चिकित्सालय से लगी गुमटियों में अचानक आग लगने से दूकान में रखा सामान जलकर ख़ाक हो गया था| MLA Sachin Birla मंगलवार को एसडीएम प्रताप कुमार आगास्या के साथ मोके पर जायजा लेने के लिए पहुंचे| चारो दुकानदारो से चर्चा करके जानकारी ली।

aanchalikkhabre.comMLA Sachin Birla

MLA Sachin Birla ने एसडीएम एवं तहसीलदार शिवराम कनासे को कहा कि गरीबो का बहुत नुकशान हुआ है,दुकानों में आग लगने से सभी सामान जलकर ख़ाक हो चूका है,तुरंत इन्हें वापस अपना व्यापार शुरू करने के लिए कुछ मदद मिलना चाहिए| तहसीलदार ने कहा कि तुरंत आरबीसी 6-4 के तहत 12 हजार की सहायता राशि मंजूरकी गई है।

चारो दुकानदारो को शासन द्वरा 12-12 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की गई है| MLA Sachin Birla ने कहा कि शासन द्वरा 12 हजार एवं 13 हजार रूपये विधायक निधि से में दुगा| ऐसे चारो दुकानदारो को 25-25 हजार रूपये की राशि दी जाएगी|वही घटना के समय पास की एक मोबाइल दुकान से कुछ सामग्री चोरी हो गई थी|विधायक ने 10 हजार रूपये की राशि विधायक निधि से देने की घोषणा की|विधायक ने कहा कि दुकानदार छोटी-छोटी दुकानों में व्यापार करके भ्रमण पोषण करते है।

दुकानदारो ने कहा कि समय पर अग्निशमन भी मोके पर नही पहुंचा था|विधायक ने कहा कि सीएम साहब का कार्यक्रम होने के कारण अग्निशमन खरगोन भेजा गया था|लेकिन आगे ऐसा नही होगा,व्यवस्था की जाएगी की एक अग्निशमन हमेशा नपा में ही रहेगा|दुकानों का जायजा लेने के पहले विधायक नगर पालिका सभाग्रह में पहुंचे थे।

जहा कार्यकर्ताओ से चर्चा करके घटना के बारे में जानकारी ली|इस दौरान पार्षद रजनी भंडारी,महेश गुर्जर,सन्नी भाटिया,बीटा भाटिया,रवि ऐरन,निखिलेश खंडेलवाल,अंकित गुप्ता,नरहरी दांगी,गणेश पटेल,रोहित डालुका सहित सीएमओ कैलाश कर्मा एवं कार्यकर्ता मोजूद थे|

विद्युत तारो को ऊपर करने के एसडीएम को दिए निर्देश — दुकानदरो ने विधायक को कहा कि हमारी दुकानों के ऊपर से विद्युत तार गुजर रहे है,लेकिन वह बहुत नीचे है|जिससे कभी भी घटना हो सकती है|विधायक ने एसडीएम को दुकानों के ऊपर से गुजर रहे विद्युत तारों को को ऊपर करने के निर्देश दिए|

 सचिन शर्मा, बड़वाह

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhare

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – सरकार के फरमान के बाद भारी वाहन चालकों की Strike का दिखने लगा असर

 

Share This Article
Leave a comment