बेगूसराय बेखौफ अपराधियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया जहां बस मालिक को गोली मारकर हत्या कर दिया। घटना नगर थाना क्षेत्र के सुभाष चौक की। मृतक युवक की पहचान हरर्ख निवासी रणवीर कुमार सिंह के रूप में की गई है। बताया जाता है कि मृतक रणवीर कुमार बस स्टैंड से बस देखकर अपने घर हरर्ख जा रहा था उसी दरमियां मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधियों ने बस मालिक को गोली मारकर हत्या कर । इस हत्या के बाद सुभाष चौक पर काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बन हुआ था। फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।