Holi Festival Celebration: मऊ मानिकपुर विधायक कार्यालय आवास पर मनाई गई जोरदार Holi

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
3 Min Read
Holi Festival Celebration: मऊ मानिकपुर विधायक कार्यालय आवास पर मनाई गई जोरदार Holi

Holi Festival Celebration। मऊ मानिकपुर विधायक माननीय अविनाश चंद्र द्विवेदी अपनादल यश के आवास पर 2024 की होली 26 3.2024 को दिन के 12:00 बजे से लेकर 4:00 तक जोरदार होली मनाई गई। Mau Manikpur विधायक से मिलने के लिए आए मानिकपुर, रामनगर, राजापुर, बरगढ़ क्षेत्र के सभी प्रधानों सहित आम जनता ने विधायक जी को अबीर लगाकर Holi मनाई।

Holi Festival Celebration: मऊ मानिकपुर विधायक कार्यालय आवास पर मनाई गई जोरदार Holi

विधायक आवास कार्यालय में 4 घंटे तक फाग गीत चलते रहे रंग अबीर से आम जनमानस को सराबोर किया गया। विधायक के प्रबुद्ध जनों ने आज कोई भी व्यक्ति विधायक जी से मिलने आया किसी को नहीं छोड़ा इतना विधि-विधान से रंग लगाया खिलाया पिलाया।

गुझिया, नमकीन,पौकौडे आदि की जोरदार व्यवस्था थी विधायक से मिलने आए सभी लोगों ने व्यंजनों का आनंद लिया। माननीय विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी के बड़े भ्राता भारत भूषण द्विवेदी राष्ट्रीय ब्राह्मण सभा के प्रदेश अध्यक्ष , पुरुषोत्तम इंटर कॉलेज के भूतपूर्व प्रिंसिपल फूलचंद चन्द्र द्विवेदी, कौशांबी के महिला ग्राम प्रधान पंकज द्विवेदी आदि सभी लोगों ने क्षेत्र की जनता से मिला और उनसे होली का अभिवादन भी किया।

भारत के ये 24 गांव जो नहीं मानते है Holi के दिन होली

माननीय अविनाश चंद द्विवेदी ने क्षेत्र से आए सभी वरिष्ठ जनों तथा आम जनों से सप्रेम मुलाकात की और सबको होली में सुखी रहने के लिए कहा की Holi बुराई पर अच्छाई दलाती है और लोग नशा पत्ती पी करके बुराई भी करते हैं इसलिए नशा पत्ती ना करें और स्वप्रेम भाव से होली मनाइए और अपने क्षेत्र के विकास के लिए हमारा सहयोग करें। शाम तक विधायक जी से मिलने के लिए क्षेत्री लोगों का तांता लगा रहा।

पूर्वजों से कहावत है कि बैजला तिवारी नाम के एक बाबा थे जो होली में इतना बड़ा प्रोग्राम करते थे कि दो-तीन जिला के लोग उनके होली प्रोग्राम में जाते थे इसीलिए बैजला बाबा तिवारी के होली के ही दिन मरने के नाम से कौशांबी जिला के 12 गांव तथा चित्रकूट के 12 गांव में होली के दिन होली ना मना करके अगले दिन होली बड़े हर्षोल्लाह से मनाई जाती है।

चित्रकूट से प्रमोद मिश्रा

 

Visit Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

इसे भी पढ़े: लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस सतर्क, एसडीओपी ने ली अधीनस्थों की बैठक

Share This Article
Leave a comment