बेगूसराय-हादसे को न्योता बिना लाइसेंस के धड़ल्ले से बिक रही है,घरेलू गैस-आंचलिक ख़बरें-क्रांति कुमार पाठक

News Desk
2 Min Read
IMG 20191018 123736

————————–
बेगूसराय से क्रांति कुमार पाठक

बेगूसराय। भारत सरकार ने सब्सिडी वाला रसोई गैस अर्थात एलपीजी सिलेंडर एक साल में सिर्फ छह सिलेंडर ही देने की क्या घोषणा की,कि मार्केट में पहले से ही कालाबाजार में बिक रही रसोई गैस सिलेंडर के दाम एकाएक काफी बढ़ गए। कालाबाजार में एक सिलेंडर एक हजार रुपये के भाव में मिल रहा है।रसोई गैस को लेकर प्रखंड अनुमंडल और जिले में अक्सर मारामारी और कालाबाजारी की शिकायतें प्रशासन को मिलती रहती है।गैस की कालाबाजारी करने वाले लोग सौ-दो सौ रुपए प्रति सलेंडर अतिरिक्त कमाई करते हैं,पहले रुपये 400 वाला एक सिलेंडर ब्लैक में 600 रुपये के भाव मिल जाता था।ज्यादा हुआ तो 650 रुपये अदा करके उपभोक्ता जैसे तैसे सिलेंडर ले लेते थे किंतु केंद्र सरकार की पिछले सप्ताह रसोई गैस की नई नीति की घोषणा के बाद कालाबाजारी में एकाएक उछाल आ गया है।सरकार की योजना के तहत प्रत्येक उपभोक्ता को साल में अब मात्र छह सिलेंडर सब्सिडी वाला और उसके बाद प्रत्येक अतिरिक्त सिलेंडर रुपये 750 में मिलेगा । इसके चलते रसोई गैस की कालाबाजारी करने वालों ने ओपन मार्केट के 750 रुपये वाला सिलेंडर को अभी से एक हजार रुपये ब्लैक में देना शुरु कर दिया है।कुछ निराश एलपीजी गैस उपभोक्ताओं ने बताया कि लगातार 15 दिनों से भारत गैस का फ़तेहा गैस एजेंसी के संचालक की मनमानी के कारण उपभोक्ता परेशान नजर आ रहे हैं। सूत्रों के अनुसार कुछ वीआईपी लोगों को एजेंसी पर ही गैस सिलेंडर दे दिया जाता है और गरीब, बूढ़े लाचार व्यक्तियों को आजकल के चक्कर में दौड़ाया जाता है। इससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। न जाने कब तक ऐसा दिन देखना पड़ेगा। लोग एलपीजी सिलेंडर मिलने की आस में गैस एजेंसी के पास जाते हैं। और निराश हो कर लौट जाते हैं। जबकि वहीं जिसके पास एक हजार रुपये हैं उनको आसानी से ब्लैक से होम डिलीवरी हो जाती है।

Share This Article
Leave a Comment