शाहजहांपुर-स्काॅलरशिप में खुदागंज स्कूलो की चल रही है मनमानी-आंचलिक ख़बरें प्रशांत दुबे

Aanchalik Khabre
1 Min Read

खुदागंज्/शाहजहांपुरः-स्काॅलरशिप मामलो में,खुदागंज के स्कूल अपनी मनमानी चला रहे हैं। वे अपनी मर्जी के जन सेवाकेन्द्रो से फार्मो को आॅनलाईन करवारहे हैं। अन्य किसी दुकान से आॅनलाईन कराया गया फार्म रद्दी की टोकरी में फेक अविभावको से अभ्रद व्यवहार कर अपनी मनमर्जी चलारहे हैं।

स्काॅलर शिप के नाम पर खुदागंज क्षेत्र के स्कूल अपनी पंसद के जनसेवा केन्द्रो पर आॅनलाईन कराने की आढ़ में जहां बच्चो को लगातार परेशान कर मानसिक उत्पीड़न करने से नही चूक रहे हैं तो वहीं उनके अविभावको से अबैध धन बसूली कर रहे हैं। शासन और विभाग के सारे मानको को ताक पे रख कर बच्चो के भविष्य के साथ खुलेआम खिलवाड़ कररहे हैं।

सूत्रो की माने तो बच्चो या उनके अविभावको द्वारा शिकायत किये जाने पर अध्यापक और प्रधानाचार्य खुले तौर नाम काटने की धमकी देते हैं।
—————————————————

Share This Article
Leave a Comment