Blood Donation Camp में पुलिस कर्मचारियों के साथ–साथ आमजन ने 30 यूनिट रक्त दान किया ।
जिला पुलिस कुरुक्षेत्र द्वारा 21 अक्टूबर 2023 से 31 अक्टूबर 2023 तक जिला में पुलिस स्मृति दिवस एवं Police Flag-Day मनाया जा रहा है। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से शहीद जवानों को याद कर श्रद्धांजली दी जा रही है । दिनांक 21 अक्टूबर 2023 को पुलिस लाईन स्थित शहीद समारक पर देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले सभी शहीद जवानों को याद कर श्रदांजलि दी गई थी। दिनांक 25 अक्तूबर 2023 को जिला पुलिस लाईन में शहीदों की याद में Blood Donation Camp का आयोजन किया गया ।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जिला पुलिस कुरुक्षेत्र द्वारा शहीद जवानों को याद में पुलिस स्मृति दिवस एवं Police Flag-Day के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कडी में उप पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र श्री प्रदीप कुमार की देख-रेख में दिनांक 25 अक्तूबर 2023 को जिला पुलिस लाईन में शहीदों की याद में Blood Donation Camp का आयोजन किया गया।
कुरुक्षेत्र के पुलिस जवानों ने बढ-चढ कर भाग लिया व शहीदों की याद में Blood Donation किया।

इस कैंप में जिला पुलिस कुरुक्षेत्र के पुलिस जवानों ने बढ-चढ कर भाग लिया व शहीदों की याद में रक्तदान किया। इस Blood Donation Camp में एलएनजेपी हस्पताल कुरुक्षेत्र की डॉ.रमा की देखरेख में हस्पताल की टीम ने blood एकत्रित किया। शिविर में पुलिस कर्मचारियों के साथ–साथ आमजन भी शहीदों की याद में रक्तदान किया । इस Blood Donation Camp में कुल 30 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।
इस अवसर पर कल्याण शाखा प्रभारी निरीक्षक मेवा देवी, उप निरीक्षक कर्णपाल, डॉ अशोक कुमार वर्मा, उप निरीक्षक जोगिन्द्र सिंह,बलविन्द्र सिंह, सहायक उप निरीक्षक जसवंत सिंह, रविकान्त फार्मासिस्ट विशेष रुप से मौजूद रहे।
पुलिस Flag Day के तहत जिला पुलिस लाईन में सांस्कृतिक संध्या कल ।
अश्विनी वालिया जानकारी देते हुए भलाई निरीक्षक मेवा देवी ने बताया कि जिला पुलिस कुरुक्षेत्र द्वारा पुलिस स्मृति दिवस एवं पुलिस फ्लैग डे के दौरान पुलिस शहीदों की याद में पुलिस लाईन कुरुक्षेत्र में प्रतिदिन भिन्न-भिन्न प्रकार के कार्यक्रम करवाकर शहीद हुए पुलिस जवानों को याद किया जा रहा है। इसी कडी में 26 अक्तूबर 2023 को शाम को पुलिस लाईन कुरुक्षेत्र में एक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा जिसमें पुलिसकर्मियों के बच्चो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुती दी जाएगी ।
Visit our social media
YouTube: @Aanchalikkhabre
Facebook: @Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े:प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत 31 दिसंबर तक कर सकते है आवेदन
अश्विनी वालिया