राजपरिवार सरीला स्टेट की बहू रानी रजनी सिंह ने ठोकी हमीरपुर विधानसभा उपचुनाव मैं दावेदारी-आंचलिक ख़बरें-शैलेन्द्र कुमार

News Desk
1 Min Read
maxresdefault 74


बताते चले कि सरीला स्टेट की बहुरानी रानी रजनी सिंह राजा धीरेन्द्र सिंह जी रमकुंडा महल सरीला की पत्नी है इनका बचपन से ही समाज सेवा से जुड़ाव रहा है
उन्होंने कहा बुंदेलखंड का मुख्य द्वार जनपद हमीरपुर है और बुंदेलखंड के सबसे पिछड़ा जनपद होने की वजह से यहाँ अभी समाज को शिक्षत करने एवं बेरोजगारी पलायन को रोकने हेतु समाज मे जनता के बीच जाकर काम करने की बहुत जरूरत है जनप्रतिनिधियों की उदासीनता को देखते हुए यहाँ का विकास रुक से गया था मोदी जी और योगी जी की वजह से अब बुंदेलखंड मैं ग्राउण्ड लेवल पर काम हो रहा है मैं भी यहाँ पर राजनीति के माध्यम से विधानसभा के उपचुनाव मैं दावेदारी कर रही हु यदि पार्टी से टिकिट मिलता है तो मैं हमीरपुर मैं होने वाले विधानसभा के उपचुनाव मैं अपनी किस्मत आजमाउंगी ओर जनता के साथ कंधे से कंधा मिला के काम करूँगी

रिपोर्टर . शैलेन्द्र कुमार की रिपोर्ट हमीरपुर से

Share This Article
Leave a Comment