बताते चले कि सरीला स्टेट की बहुरानी रानी रजनी सिंह राजा धीरेन्द्र सिंह जी रमकुंडा महल सरीला की पत्नी है इनका बचपन से ही समाज सेवा से जुड़ाव रहा है
उन्होंने कहा बुंदेलखंड का मुख्य द्वार जनपद हमीरपुर है और बुंदेलखंड के सबसे पिछड़ा जनपद होने की वजह से यहाँ अभी समाज को शिक्षत करने एवं बेरोजगारी पलायन को रोकने हेतु समाज मे जनता के बीच जाकर काम करने की बहुत जरूरत है जनप्रतिनिधियों की उदासीनता को देखते हुए यहाँ का विकास रुक से गया था मोदी जी और योगी जी की वजह से अब बुंदेलखंड मैं ग्राउण्ड लेवल पर काम हो रहा है मैं भी यहाँ पर राजनीति के माध्यम से विधानसभा के उपचुनाव मैं दावेदारी कर रही हु यदि पार्टी से टिकिट मिलता है तो मैं हमीरपुर मैं होने वाले विधानसभा के उपचुनाव मैं अपनी किस्मत आजमाउंगी ओर जनता के साथ कंधे से कंधा मिला के काम करूँगी
रिपोर्टर . शैलेन्द्र कुमार की रिपोर्ट हमीरपुर से