भारी बिजली संकट समस्या को लेकर वियावल प्रधान पति श्री अजीत सिंह ने ग्राम की जनता के साथ बिजली विभाग के अधिकारियों को दिया ज्ञापन ::: चित्रकूट जिले का मऊ पावर हाऊस इस समय दूर दराज के ग्रामों तक बिजली पहुंचाने में असमर्थ है इसी क्रम में ग्राम पंचायत वियावाल में 2 माह से बिजली की भारी किल्लत होने पर मऊ पावर हाउस में एक्सईएन व जेई पावर हाउस मऊ को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में कई बिंदु रखे गए ग्राम में जर्जर तार नीचे लटके हैं तथा ग्राम में 24 घंटा में 1 से 2 घंटे बिजली रहती है फिर फाल्ट के नाम पर सारी रात या दिन गोल कर दिया जाता है जून माह तक ग्राम के प्रधान पति अजीत सिंह ने बताया कि ग्राम वियावल में जून माह तक बिजली सही चली लेकिन जुलाई शुरू में बिजली मऊ फीडर से काटकर छीबोफीडरसे जोड़ दिया . तबसे लाइट की समस्या है . इतनी समस्याएं आने पर मऊ पावर हाउस के जेई साहब श्री रवि गुप्ता फोन नहीं उठाते और 2 माह से 1 दिन भी उनका सीयूजी नंबर 9415 90 9248 चाहे जितना फोन लगाओ सर पटक दो पर किसी भी कीमत पर फोन नहीं उठता जेई का फोन नहीं रिसीव करते किसान की फसल धान की स्थिति खराब है सूख रही है योगी सरकार गरीब किसानों की हिमायती है तो ऐसे अधिकारियों को आक्षमता पर निकालकर किसी पढ़े-लिखे बेरोजगार को यह काम और वेतन दिया जाए तो ग्रामीण जनता ज्यादा सुखी होगी बिजली की समस्या से ग्रामीणों ने भी आंचलिक खबरे चित्रकूट को बताए जिनके नाम मानसिंह दिनेश सिंह अभिलाष सिंह सोनू सिंह जय चंद्र सिंह अंकित सिंह राजेश सिंह अमर सिंह व मोनू सिंह आदि ने कहा कि बिजली संकट नहीं दूर होता तो बिजली नहीं तो पैसा नहीं या धरना प्रदर्शन किए जाएंगे क्योंकि बुंदेलखंड का किसान की आर्थिक स्थिति सही नहीं है इसके साथ ही नीबी लाइन में बिल्कुल यही समस्या है तथा राम नगर वासियों तथा पर्दवा लाइन हमेशा पूरी बिजली नहीं पहुंच पाती क्योंकि कर्मचारी वेतन लेते हैं लाइन की पेट्रोलिंग अब कभी नहीं होती थोड़ी हवा या बरसात में लाइट चली जाती है और ग्रामीण जो दूर अंचल में हैं उनमें बिजली की समस्या हमेशा बनी रहती है जिसके लिए ठोस कार्य कदम कर के पेड़ों की छंटाई व जर्जर तारों को बदलकर अच्छी तरह से सुचारू रूप से लाइट दी जाए। नहीं तो किसान की आर्थिक स्थिति फसल अच्छी होने बदलती हैं खराब होने बिगड़ती है।
चित्रकूट उत्तर प्रदेश से प्रमोद मिश्रा की रिपोर्ट देखते रहिये आपका अपना यूट्यूब चैनल आंचलिक ख़बरें अपनों की खबर आप तक