मोतिहारी पुलिस ने हाइवे पर वाहन लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन अपराधियो को धर दबोचा है , अपराधियो के पास से पिस्टल कारतूस और मोबाईल भी बरामद हुआ है ,,,, आपको बतादे कि कल मोतिहारी वे छतौनी थाना क्षेत्र के बरियारपुर में अपाची बाइक पर सवार हथियार बंद तीन अपराधियो ने एक स्कर्पियो को लूट लिया , अपराधियो ने पहले चालक पर पिस्टल ताना और गाड़ी पर से चालक को उतार दिया और स्कर्पियो लेकर चलते बना , फिर आनन फानन में चालक छतौनी थाने पहुच पुलिस को मामले की जानकारी दी जिसके बाद पुलिस ने पूरे जिले कि नाकाबंदी कर दी , जिसके बाद पुलिस ने केसरिया के पास से तीनों अपराधी को धर दबोचा साथ में लूटी गई स्कर्पियो भी पुलिस ने बरामद कर लिया है ,, यही नहीं बल्कि इसके पहले भी दो लूट की घटना को इन लोगो ने अंजाम दिया था जिसे ये लोग स्वीकारें है , बहरहाल पुलिस गिरफ्तार तीनो से पूछ ताछ कर जेल भेज दिया है ।
मोतिहारी-हाइवे पर लूट करने वाले तीन अपराधी गिरफ्तार-आंचलिक ख़बरें-अरविन्द कुमार
