बरेली पुलिस को हाथ लगी बड़ी कामयाबी-आंचलिक ख़बरें-मोअज्जम हुसैन

News Desk
2 Min Read
maxresdefault 154

फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने पकड़ी 315 पेटी हरियाणा मार्का शराब।
फतेहगंज पश्चिमी- देर रात पुलिस ने टोल प्लाजा के पास वाहन चैकिंग  के समय शराब से भरे ट्रक को पकड़ लिया जिसमें पुलिस ने तलाशी के दौरान 115 पेटी हरियाणा मार्का शराब बरामद हुई। इस दौरान पुलिस ने 2 लोगों को भी गिरफ्तार किया पूछताछ में दोनों ने अपना नाम देवेन्द्र व चन्द्र ग्रहण बताया और बताया कि यह हरियाणा से बिहार जा रहा था।लेकिन फतेहगंज पश्चिमी में पकड़ गया।जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी की सूचना के आधार पर गश्त कर रहे थे। इसी दौरान शक होने पर उन्होंने ट्रक की तलाशी ली उसी दौरान बड़ी तादाद में शराब मिली इसके बाद ट्रक चालक व परिचालक और ट्रक को कब्जे में लेकर थाने ले आये। जहां पुलिस ने दोनों से पूछताछ की तो दोनों अपना नाम देवेंद्र और चंद्रग्रहण निवासी राजपुर थाना संवाबली  बताया उन्होंने कहा कि यह ट्रक हम नहीं ला रहे थे। मुझे किसी ने दिया था वह मैन ड्राइवर ट्विंकल है जो रास्ते में उतर गया। और उसने दोनों को बताया था कि ट्रक में होंडा गाड़ियों के पार्ट्स भरे हुए हैं। जिसकी उसने एक बिल्टी और बिल भी दिया था। उसे लेकर हम विहार जा रहे थे। लेकिन पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया।पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

बरेली उत्तर प्रदेश से मोअज्जम हुसैन की रिपोर्ट देखते रहिये आपका अपना यूट्यूब चैनल आंचलिक ख़बरें अपनों की खबर आप तक
बाइट एस पी देहात

Share This Article
Leave a Comment