ओम्कारेश्वर-इंदिरासागर बांध का जलस्तर 258 मीटर पर पहुंचा-आंचलिक ख़बरें-आकाश शुक्ला

News Desk
2 Min Read
maxresdefault 40

262.13 मीटर निर्धारित उंचाई के बांध का जलस्तर बढ रहा है वहीं ताजे तौर पर बरगी बांध के गेट शुक्रवार की दोपहर 12 बजे खोल दिये गये है।

बरगी बांध के पांच गेट दो मीटर, चार गेट डेढ़ मीटर और छह गेट एक मीटर की ऊंचाई तक खोले गए हैं। स्पिल-वे गेट के अतिरिक्त जलविद्युत उत्पादन सयंत्रों के जरिए से भी बांध से 204 क्यूसेक पानी की निकासी हो रही है। बरगी से छोडा गया पानी के शनिवार तडके इंदिरा सागर बांध में पहुंचने के आसार है।एहतियातन नर्मदा की डाउन स्ट्रीम तटीय इलाको व ग्रामों में अलर्ट जारी किया गया है।
ऐसे में डैम के जलस्तर को नियंत्रित करने के लिए इंदिरा सागर बांध के गेट खोले जाने की भी तैयारी है।
बांध सूत्रो के अनुसार बरगी बांध के 15 गेट खोले गए।जिससे 3 हजार 265 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है।प्रशासन ने निचले क्षेत्र के रहवासियों से सतर्क रहने तथा नर्मदा नदी के तटों से सुरक्षित दूरी बनाए रखने की अपील की है। बांध प्रशासन के मुताबिक बर्षा जल की आवक को देखते हुए बांध से पानी निकासी की मात्रा को कभी भी घटाया या बढ़ाया सकता है।
इंदिरा सागर बांध के गेट खोले गये तो ओंकोश्वर बांध के गेट खोलने की नौबत होगी । 196 मीटर उचाई के बांध में 193.54 मीटर तक जल भरने की कानूनी छूट है जबकि शुक्रवार पूर्वानह मे यहा का जलस्तर 192.7 मीटर पर रुक गया है।

ओम्कारेश्वर मध्य प्रदेश से आकाश शुक्ल की रिपोर्ट देखते रहिये आपका अपना यूट्यूब चैनल आंचलिक ख़बरें अपनों की खबर आप तक

 

Share This Article
Leave a Comment