पुण्य सलिला मां नर्मदा के पवित्र तट ज्योतिर्लिंग भगवान ओकारेश्वर में नर्मदा नदी का जल प्रभा निरंतर बह २हा है ओकारेश्वर के स्नान वाले सभी द्याट जल मग्न है बान प्रबंधन के कंट्रोल रूम के अनुसार नर्मदा नदी में 11316 क्यूसेक पानी बह रहा है
8 टरबाइन एवं 14 बाघ के गेट समाचार लिखे जाने तक खोले गए हैं निरंतर पानी घटने लगा है
राजस्व निरीक्षक अनिल भटूरे ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर भ्रमण जानकारियां दी जा रही है जिसमें मोरटक्का का पुल डूबा बताया गया जबकि प्रशासन द्वारा सतत निगरानी रखी जा रही है मोरटक्का का पुल पूरी तरह सुरक्षित है आवागमन जारी है ऊपरी क्षेत्र में भी वर्षा रुक गई है इसलिए नर्मदा का जल सामान्य होने लगा है
ओंकारेश्वर से मध्य प्रदेश से ललित दुबे की रिपोर्ट देखते रहिये आपका अपना यूट्यूब चैनल आंचलिक ख़बरें अपनों की खबर आप तक