*ओम्कारेश्वर-नर्मदा के पवित्र तट ज्योतिर्लिंग ओकारेश्वर में नर्मदा नदी का जल प्रभा निरंतर बह रहा है-आंचलिक ख़बरें-ललित दुबे*

News Desk
By News Desk
1 Min Read
maxresdefault 111

पुण्य सलिला मां नर्मदा के पवित्र तट ज्योतिर्लिंग भगवान ओकारेश्वर में नर्मदा नदी का जल प्रभा निरंतर बह २हा है ओकारेश्वर के स्नान वाले सभी द्याट जल मग्न है बान प्रबंधन के कंट्रोल रूम के अनुसार नर्मदा नदी में 11316 क्यूसेक पानी बह रहा है
8 टरबाइन एवं 14 बाघ के गेट समाचार लिखे जाने तक खोले गए हैं निरंतर पानी घटने लगा है
राजस्व निरीक्षक अनिल भटूरे ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर भ्रमण जानकारियां दी जा रही है जिसमें मोरटक्का का पुल डूबा बताया गया जबकि प्रशासन द्वारा सतत निगरानी रखी जा रही है मोरटक्का का पुल पूरी तरह सुरक्षित है आवागमन जारी है ऊपरी क्षेत्र में भी वर्षा रुक गई है इसलिए नर्मदा का जल सामान्य होने लगा है

ओंकारेश्वर से मध्य प्रदेश से ललित दुबे की रिपोर्ट देखते रहिये आपका अपना यूट्यूब चैनल आंचलिक ख़बरें अपनों की खबर आप तक

Share This Article
Leave a Comment