सिंगरौली जिले के जिला मुख्यालय कोतवाली थाना बैढन परिसर में फरियादी ने किया आत्मदाह का प्रयास-आंचलिक ख़बरें-अजय पांडेय

News Desk
By News Desk
5 Min Read

बैढन से बाइक लेकर अमिलिया जाने को निकला 23 मासी उदय जयसवाल पिता अशोक जयसवाल उम्र 32 वर्ष पिछली 26 अगस्त से लापता है। उसके चाचा अनिरुद्ध जायसवाल आरोप है कि बैढ़न पुलिस उसके भतीजे की पता शादी करने में कोताही बरत रही है। लगभग डेढ़ महीने से थाने के चक्कर लगा रहे चाचा ने सोमवार की दोपहर बैढन थाने के अंदर स्वयं पर केरोसीन मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगाने की तैयारी में था। इसी बीच पुलिस कर्मियों ने उसे पकड़ लिया और समझा बुझाकर शांत किया इसके बावजूद फरियादी कुछ भी सुनने को तैयार नहीं था और बार-बार अपने भतीजे को खोजने की गुहार लगा रहा था। सैंया जी ने आरोप लगाया कि बार-बार थाने आकर गुहार लगाने से परेशान पुलिसकर्मियों ने उसे धमकी दी धमकी में कहा कि ज्यादा नेतागिरी करोगे तो तुम पर भी कोई केस लगा कर अंदर कर देंगे। पुलिस ने किसी प्रकार का सहयोग ना मिल पाने पर उसने आत्म नियंत्रण खो दिया जिसके बाद पुलिस कि सांसें फूल गई। संभवतः बैरन थाने के सामने इस प्रकार आत्मदाह का प्रयास करने की यह पहली घटना नहीं है बीते दिनों में सराय थाने में इस प्रकार की घटना सामने आ चुकी है जिसमें फरियादी की जान भी चली गई थी किंतु इतना सब कुछ होने के बाद भी इस प्रकार की पुनरावृत्ति ना होने पाए इसके लिए पुलिस ने आनन-फानन में फरियादी को अपनी गिरफ्त में ले लिया।
परिजनों से जब हमारे संवाददाता ने बात किया तो जो जानकारी सामने आई उसे सुन आप भी हैरान हो जाएंगे। परिजनों का कहना है कि उदय ने अपने मोबाइल से लापता होने की रात तकरीबन 8:30 बजे अपनी पत्नी को एस एम एस किया था।
जिसके बाद से उसका मोबाइल भी बंद है और कॉल डायवर्ट बता रही है मोबाइल का लोकेशन भी नहीं मिल पा रहा है परिजनों का कहना है कि पुलिस यदि गंभीरता से जांच पड़ताल करें तो किसी ना किसी नतीजे पर अवश्य पहुंच जाएगी। लेकिन पुलिस गंभीर नहीं है लापता युवक का पूरा परिवार सदमे में है और लंबा अरसा बीत जाने के बावजूद नतीजा जस का तस बना हुआ है।
उदय के चाचा ने हमारे संवाददाता से रूबरू होते हुए मामले में एक और खुलासा कर बताया कि भतीजे उदय की खोज में मैं लगातार प्रयास कर रहा हूं और बार-बार पुलिस ने उसे खोज कर लाने की गुहार लगा रहा हूं 26 अगस्त से लापता हुए उदय की गुमशुदगी भी 3 सितंबर को बैढ़न थाने में दर्ज कराई गई है इस मामले में लिया पुलिस ने अहम जानकारी दी थी जिसमें लापता युवक की बाइक और बैग 27 अगस्त को बरामद कर लिया गया था जिसके बाद से अमिलिया थाना पुलिस किसी प्रकार की जानकारी नहीं उपलब्ध करा पाई थाना प्रभारी अरुण पांडेय बताते हैं कि उन्होंने सभी संभावित ठिकानों पर तलाश कर ली है ।जिसकी पड़ताल केस डायरी में अंकित यही है युवक की बाइक जिस नदी के पुल से बरामद हुई है। वहीं पर किसी दुर्घटना की आशंका जताई जा रही है। सभी दृष्टिकोण से घटना की पड़ताल की गई है। इसके बावजूद युवक का सुराग नहीं मिल पाया है ।
अरुण कुमार पांडे टीआई बैढन== जब हमारे संवाददाता ने मामले में टीआई बैढन से जानकारी ली तो उनका कहना आया कि युवक के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज की गई है। सभी संभावित ठिकानों पर टीम भेज कर पतासाजी भी की गई है। लेकिन अभी तक सुराग नहीं मिल पाया है। युवती चाचा के द्वारा आत्मदाह करने की बात कही जा रही थी। जिसके बाद पुलिस ने उसे अपनी गिरफ्त में ले लिया और समझाइश दी गई मामले में जो भी संभावनाएं हैं उसे किया जाएगा प्रयास अभी भी जारी है।

Share This Article
Leave a Comment