सुपौल-365 बोरी चावल बरामद , जांच में जुटी पुलिस-आंचलिक ख़बरें-आजाद के साथ नजीब आलम

Aanchalik Khabre
1 Min Read
maxresdefault 107


—ग्रामीणो के सूचना पर किसनपुर पुलिस ने करीब 10 AMy बजे को एक ट्रक पर लदा करीब 365 बोरी चावल बरामद किया है ग्रामीणों का आरोप था की उक्त चावल किसी जन वितरण प्रणाली के दुकानदार का है लिहाजा पुलिस ने किसनपुर थाना क्षेत्र के सुखासन चौक से ट्रक सहित चावल जब्त कर लिया है ‘ मामले की जानकारी किसनपुर वीएसओ को भी दी गयी जो मौके पर पहुंच सुखासन चौक स्थित बबलू चौधरी के गोदाम और ट्रक पर लदे चावल की जांच शुरू कर दी है ,बताया गया की उक्त सारा चावल बबलू चौधरी का है जो खाद्यान्न का व्यवसाय करता है स्थानीय लोगों के अनुसार आए दिन जन वितरण के दुकान दार द्बारा चावल की कालाबाजारी की जाती रही है बावजूद इसके कोई समुचित करवाई नहीं हो पाती है .
फिलहाल चावल लदे ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और संबंधित विभाग के अधिकारी वीएसओ मामले की जांच कर रहे हैं जांच के बाद ही पता चल पायेगा की खाद्यान जनवितरण के दुकानदार का है या किसी व्यापारी का .

Share This Article
Leave a Comment