बड़वाहः श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर बनाये जाने का निर्णय आने के बाद देश भर में हर्षोल्लास का माहौल है। देशवासियो द्वारा अपने-अपने अंदाज में उत्सव मनाया जा रहा है। इस तारतम्य में बडवाह की वीरांगना माता-बहनो ने भी नगर प्रमुख अर्चना पंवार के निवास पर एकत्रित होकर, प्रभु श्रीराम एवं हनुमान जी की आरती कर अपने अंदाज में उत्सव मनाया। मौके पर हिन्दू जागरण मंच थाना अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शर्मा,महामंत्री कमलसिंह पंवार,उपाध्यक्ष समीर माहुले व आलोक गीते सहित वीरांगना वाहिनी की सह प्रमुख शिवानी गुर्जर एवं जिलाध्यक्ष मनोज जैन भी मौजूद थे।