https://youtu.be/vHTLKLeVpe0
बड़वाह के नर्मदा रोड स्थित बनी ओम्कारेश्वर परियोजना की मुख्य नहर में शनिवार सुबह करीब 8 बजे एक युवक अज्ञात कारणों के चलते नहर में कूद गया ।जिसकी पहचान युवक के आधार कार्ड से जितेंद्र पिता मुन्ना पटेल उम्र 25 निवासी बंजारी के नाम से हुई ।इस मामले में सब्सपेक्टर एम. एल यादव का कहना है मृतक की पहचान उसके जेब से मिले आधार कार्ड से हुई है । वही नहर किनारे घटना स्थल से कीटनाशक दवाई की बोतल मिली है जिससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जितेंद्र ने नहर में कूदने के पूर्व कीटनाशक दवाई का सेवन किया था।आपको बता दे की नावघाट खेड़ी के गोताखोर टीम ने जब नहर से जितेंद का शव बाहर निकाला ।तो उसके मुँह से फेस आ रहा था ।जिसके आधार पर स्थानीय पुलिस अधिकारी युवक द्वारा जहरीली दवा का सेवन करने की बात कह रहे है ।इस घटना के बाद जितेंद्र को मृत अवस्था मे पीएम के लिए शासकीय अस्पताल बड़वाह भेजा गया ।जहा मृतक के नानाजी ने बताया कि जितेंद्र का कभी किसी से कोई विवाद नही हुआ ।वह विगत कई माह से महेश्वर रोड़ स्थित बेग फेक्ट्री में काम करता था । लेकिन आज उसने इतना बढ़ा कदम क्यो उठाया यह हमारे समझ से परे है ।वही उसके भाई लोकेश पटेल का कहना है कि जितेंद्र पर किसी प्रकार का कोई कर्जा या किसी से विवाद नही था ।उसने इस घटना को अंजाम देने के पूर्व एक कागज पर पैसे देने लेने वालों का नाम एक कागज पर लिखकर छोड़ गया है ।पुलिस मामला पंजीबद्ध कर जांच में जुटी है ।