झुंझुनू-एनएमसी बिल के विरोध में उतरे चिकित्सक-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी

News Desk
By News Desk
1 Min Read

 

झुंझुनू,01अगस्त। एनएमसी बिल के विरोध में आज अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ केंद्र की ओर से विरोध किया गया। बीडीके अस्पताल में कार्यरत चिकित्सकों ने दो घंटे का कार्य बहिष्कार कर काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। जिला प्रवक्ता डॉ. कैलाश राहड़ ने बताया कि एनएमसी बिल को चिकित्सकों के मान मर्दन करने वाला काला कानून बताते हुए कहा कि यह एनएमसी बिल स्वास्थ्य ढांचे को समाप्त करने, आमजन के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने जैसा है। उन्होंने बताया कि मुख्य रूप से अप्रशिक्षित लोगों के द्वारा स्वास्थय का इलाज करवाना, 50 प्रतिशत सीटों पर तय की गई फीस तथा मेडिकल स्टूडेंट के लिए पीजी करने से पहले एक परीक्षा करवाना जैसी व्यवस्था का विरोध किया जा रहा है। डॉ. राहड़ ने बताया कि एनएमसी बिल के विरोध में अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है। हालांकि कार्य बहिष्कार में आपातकालीन सेवाएं एवं एमआर टीकाकरण कैंपस को मुक्त रखा गया। इधर चिकित्सकों के कार्य बहिष्कार के चलते मरिजों को खासी परेशानी हुई। मरीज चिकित्सक कक्षों में चक्कर लगाते रहे।

Share This Article
Leave a Comment