Noida News: नोएडा जिलाधिकारी सभागार में जिला श्रम बंधु की बैठक हुयी संपन्न

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read
Noida News: नोएडा जिलाधिकारी सभागार में जिला श्रम बंधु की बैठक हुयी संपन्न

Noida ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर स्थित जिलाधिकारी सभागार में आज जिला श्रम बंधु की बैठक के दौरान श्रमिक प्रतिनिधियों ने श्रमिकों को प्रभावित करने वाले मुद्दों पर गम्भीरता से उठाये सवाल

सीआईटीयू के जिला अध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने बैठक के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि श्रमिक प्रतिनिधियों ने न्याय पाने में आने वाली चुनौतियों पर निराशा व्यक्त की, क्योंकि श्रमिकों की शिकायतों को दूर करने में बहुत समय लग रहा था और जिन श्रमिकों के मामलों की सुनवाई हो चुकी थी, उन्हें मुआवजा मिलने में देरी हो रही थी। श्रम विनियमों को पूरी तरह लागू करने के महत्व पर भी जोर दिया गया और चर्चा के दौरान ईएसआई अस्पताल में विसंगतियों और श्रमिकों की अपर्याप्त देखभाल के बारे में चिंता व्यक्त की गई।

hh 1

एडीएम एफआर अतुल जी, अपर श्रमायुक्त गौतमबुद्ध नगर श्री सरजू राम, तथा सहायक श्रमायुक्त श्री सुभाष यादव ने बैठक में श्रम बंधु सदस्यों को आश्वस्त किया कि चर्चा में आए सभी मुद्दों पर जिला प्रशासन की ओर से आवश्यक कार्यवाही कर उनका समाधान किया जाएगा।

बैठक में एटक नेता मोहम्मद नईम, एटक नेता अमर सिंह, बीएमएस नेता सुरेन्द्र प्रजापति, सीटू जिला महासचिव रामसागर, सचिव राम स्वार्थ, नरेन्द्र पाण्डेय, जिला अध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा आदि शामिल हुए।

 

Visit Our Social Media Pages

@Aanchalikkhabre

@Aanchalikkhabre

इसे भी पढ़े: Noida में चलती बस में लगी आग

Share This Article
Leave a Comment