Noida News : नोएडा किसान आंदोलन को बलपूर्वक दबाने के उद्देश्य उत्तर प्रदेश सरकार/गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा तमाम नियम कानूनों की धज्जियां उड़ाते हुए शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांगों को मनवाने के लिए आंदोलन कर रहे किसानों की गिरफ्तारी के विरोध में जनपद के जनमानस में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
कई यूनियन जन संगठन डीएम कार्यालय पर कल करेंगे प्रदर्शन | Noida News
किसान आंदोलन के समर्थन में मजदूर संगठन भी एकजुट होकर 12 दिसंबर 2024 को दोपहर 12:00 बजे डीएम कार्यालय सूरजपुर ग्रेटर नोएडा पर विशाल प्रदर्शन कर किसानों की तुरंत रिहाई की मांग करेंगे। आज 10 दिसंबर 2024 को जिलाधिकारी द्वारा जिला कलेक्ट्रेट में आहुत श्रम बंधु की बैठक के बाद ट्रेड यूनियन नेताओं ने किसानों को गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने पर कड़ा विरोध दर्ज कराते हुए 12 दिसंबर 2024 को दोपहर 12:00 बजे प्रदर्शन करने का नोटिस जिला प्रशासन को थमा दिया।
इंटक नेता संतोष तिवारी, एचएमएस नेता आरपी सिंह चौहान, एक्टू नेता अमर सिंह, यूटीयूसी नेता सुधीर त्यागी, एटक नेता मोहम्मद नईम, यूटीसी नेता उदय चंद्र, सीटू नेता राम स्वारथ आदि ने कहा कि यदि किसानों की तुरंत रिहाई कर उनकी समस्याओं/ मांगों का समाधान नहीं किया गया तो ट्रेड यूनियनें मजदूरों को लामबंद कर किसानों के आंदोलन के सम्बंध में बड़ा आंदोलन शुरू कर देंगे जिसकी शुरुआत 12 दिसंबर से हो जाएगी। Noida News
जनवादी महिला समिति के नेता ने कहा हमारा लोग लें रहे बढ़चढ़ के भाग
वही मानवाधिकार दिवस पर सेक्टर- 8, नोएडा पर अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति गौतम बुद्ध नगर कमेटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मानवाधिकारों का खुला उल्लंघन कर किसानों को गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने की जनवादी महिला समिति गौतम बुध नगर कमेटी द्वारा कड़ी आलोचना करते हुए तुरंत रिहाई की मांग की।
जनवादी महिला समिति दिल्ली एनसीआर राज्य सचिव आशा शर्मा, जिला प्रभारी आशा यादव, जिला अध्यक्ष रेखा चौहान, कोषाध्यक्ष गुड़िया देवी, जिला कमेटी सदस्य कुसुम, सलमा, मेहंदी, पूनम आदि नेताओं ने कहा कि हमारा संगठन 12 दिसंबर 2024 को जिलाधिकारी कार्यालय सूरजपुर ग्रेटर नोएडा पर होने वाले प्रदर्शन में बढ़कर हिस्सा लेंगे । Noida News
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े – Noida Authority : नोएडा में टूटेंगी ये 12 ऊँची इमारते, अंतिम नोटिस जारी