Bihar News: Nowhatta जहां अपराधियों के हौसले सातवें आसमान पर

News Desk
By News Desk
3 Min Read
bihar-news

Nowhatta थाना क्षेत्र में 18 वर्षीय युवक को गोली मारकर किया हत्या

Bihar:- Nowhatta थाना क्षेत्र के डुमरा गांव वार्ड नंबर 6 में रविवार की देर रात तकरीबन डेढ़ बजे अपराधियों ने घर में घुसकर 18 वर्षीय युवक अभिषेक वर्मा को गोली मारकर हत्या कर दी मृतक की पहचान स्वर्गीय नरेश वर्मा के छोटे पुत्र अभिषेक वर्मा के रूप में हुई है मृतक तीन भाइयों था मृतक पढ़ाई के साथ-साथ गाड़ी चलाकर जीवन यापन करता था आगामी 27 मई को मृतक रेलवे की परीक्षा भी देने वाला था ।

Nowhatta

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बीती देर रात जब वह बोलोरो गाड़ी चलाकर घर लौटा था खाना पीना खाकर अपने दरवाजे पर टॉयलेट करने गया कि अचानक मोटरसाइकिल पर तीन लोगों ने गोली चलाने लगा जिसमें एक गोली अभिषेक वर्मा के छाती में लग गया छत पर बैठे सुमित वर्मा ने छलांग लगाते हुए अपने भाई अभिषेक वर्मा के पास पहुंचा तब तक में अभिषेक वर्मा जमीन पर गिर चुका था अपराधी बाइक लेकर मौके से फरार हो गया ।

 

आनंन फानन में अभिषेक वर्मा को सुपौल अस्पताल लाया गया जहां अभिषेक वर्मा ने दम तोड़ दिया पोस्टमार्टम सदर अस्पताल सहरसा में किया गया पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शव को लेकर अपने निजी आवास डुमरा पहुंचा हजारों की संख्या में ग्रामीण भी पहुंचकर प्रशासन से सवाल करने लगे आक्रोशित ग्रामीणों का कहना था जब दो-तीन दिन पहले अपराधियों के विरुद्ध आवेदन दिया गया था तो Nowhatta थाना के द्वारा कार्यवाही क्यों नहीं किया गया यदि कार्रवाई किया गया रहता तो आज ऐसा नौबत देखने को नहीं मिलता ।

Nowhatta

तपती हुई धूप में भूखे प्यासे घटनास्थल पर पहुंचे सदर एसडीपीओ आलोक कुमार सदर अंचल अभिषेक कुमार, सिमरी बख्तियारपुर डीएसपी एवं डरहार ओपी के पुलिस बल Nowhatta थाना से इंदल गुप्ता सहित पुलिस बल बिहरा थाना के पुलिस बलों एवं कई थाना के पदाधिकारियों ने पहुंचा ग्रामीणों को समझा बूझाकर शव को जलाया गया वहीं सदर डीएसपी आलोक कुमार ने बताया कुछ दिनों का समय ले रहे हैं। अभिलंब अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। सभी बिंदुओं पर जांच किया जा रहा है।

सहरसा से दिपेंद्र कुमार

Visit Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

इसे भी पढ़े : Karpuri Thakur की जयंती पर नीतीश ने परिवारवाद के खिलाफ बोला हमला

Share This Article
Leave a comment