झुंझुनू-सशक्त नारी अभियान’ से महिलाएं होंगी लाभान्वित -आँचलिक ख़बरें-संजय सोनी

News Desk
By News Desk
2 Min Read

झुंझुनूं। झुंझुनू पुलिस द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत जागरूकता उत्पन्न करने, कानूनी प्रावधानों की जानकारी देने, कल्याणकारी योजनाओं तथा उन तक पहुंच सुगम करने के लिए प्रत्येक थानावार प्रत्येक बुधवार को प्रति सप्ताह ‘सशक्त नारी अभियान’चलाया जाएगा। जिला पुलिस अधीक्षक  गौरव यादव ने बताया कि इस अभियान में किशोरी बालिकाओं, महिलाओं, स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों, जन समुदाय, स्वयं संगठन, सीएलजी के सदस्य, विविध विद्यालयों/महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यों, आंतरिक शिकायत समिति के सदस्यों को सम्मिलित किया जाएगा। उच्च स्तर की कक्षाओं के मॉनिटर को भी बुलाया जाएगा।
अभियान में विविध विभागों महिला एवं बाल विकास, महिला अधिकारिता, शिक्षा, श्रम, चिकित्सा, बाल अधिकारिता, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, बाल कल्याण समिति, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं पुलिस विभाग द्वारा अपनी योजनाओं एवं विधिक प्रावधानों की जानकारी दी जाएगी तथा सभा स्थल पर प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा। यादव ने बताया कि अभियान के तहत थाने की महिला डेस्क को सशक्त किया जाएगा तथा किशोरी बालिकाओं-महिलाओं को थाने की विजिट करवाकर पुलिस-जन समुदाय में सुगम संवाद का चैनल स्थापित किया जाएगा। अभियान में साथिन, आंगनबाड़ी कार्यकत्र्ता आदि मानदेय कर्मियों का महिलाओं से संबंधित समस्याओं को प्रकाश में लाने के लिए संवेदीकरण किया जाएगा। पुलिस कार्यप्रणाली की जानकारी दी जाएगी।
प्रति सप्ताह बीट कॉन्स्टेबल एक विद्यालय-महाविद्यालय में जाकर विधिक प्रावधानों की जानकारी देगा। ‘कानून का पाठ’ शृंखला का इस अभियान से समन्वय किया जाएगा। क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों विशेषतया पंचायतीराज संस्थाओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के प्रयास किए जाएंगे। प्रत्येक विभाग द्वारा प्रत्येक थानावार एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति की जाएगी, जो कि प्रत्येक बैठक में विभागीय योजनाओं की जानकारी देगा।

Share This Article
Leave a Comment