सभी जगह सज गया शिव का दरबार-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

Aanchalik Khabre
2 Min Read
maxresdefault 10

 

नवी शताब्दी का प्राचीन शिव मंदिर जहां पर हर सोमवार को भक्तों की भारी भीड़ लगती है तो वही प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु भोलेनाथ के दर्शन करने पहुंचते हैं और अपनी मनोकामना लेकर बाबा के दरबार में हाजिरी लगाते हैं महाशिवरात्रि के दिन बाबा महाकाल हो या काशी पीठ गोला मठ मंदिर में भव्य आरती का आयोजन किया जाता है व पूरे मंदिर को दूधिया रोशनी से नहला दिया जाता है शिवरात्रि आने के पहले ही बाबा के दरबार को सजा दिया जाता है है आइए एक प्राचीन मंदिर है। यह पूरा मंदिर पत्थर से बना हुआ है। गोला मठ मंदिर के गर्भ गृह में शिवलिंग विराजमान है और मंदिर के बाहर नंदी भगवान की पत्थर की प्रतिमा विराजमान है। इस मंदिर की दीवारों में आपको नक्काशी देखने के लिए मिलेगी, जो पत्थर पर उकेर कर की गई है। यह मंदिर बहुत प्राचीन है। यहां के लोगों का यह मानना है, कि यह मंदिर एक रात में तैयार किया गया है। आप यहां पर जाकर इस मंदिर की सुंदरता को देख सकते हैंनागर शैली में निर्मित पूर्वाभिमुख, पंचरथी मंदिर की लंबवत योजना में अधिष्ठान जंघा, शेखर एवं तल योजना में गर्भगृह, अंतराल एवं स्तंभों पर आधारित मुख्य मंडप प्रमुख अंग है। मंडप की छत शतदल कमल अलंकरण युक्त है। इसके स्तंभों का निचला भाग अष्टकोण एवं उपरी भाग षोडशकोणीय है। स्तंभ शीर्ष गोलाकार है, जिनके ऊपर भार वाहक कीचक है। मंडप में गर्भगृह किए नंदी आसीन है। गर्भगृह का द्वार सघन रूप से अलंकृत है। द्वार शाखा के निचले भाग में नदी देवियां गंगा, यमुना का अंकन है। रूप स्तंभ में मिथुन युगल तथा सिर दल पर ललाट बिंब में शिव उत्कीर्ण है। गर्भ ग्रह में शिवलिंग स्थापित है। मंदिर के बाहरी भाग में जंघा प्रतिमाओं से सुसज्जित है। सभी मंदिर कलचुरी कालीन है।

Share This Article
Leave a Comment