सुपौल-इमारते सरिया के द्वारा हुआ जलसा कार्यक्रम-आंचलिक ख़बरें-नजीर आलम

Aanchalik Khabre
1 Min Read
maxresdefault 18

-देर रात सदर बाजार में इमारते सरिया के बैनर तले ईदगाह मैदान में आयोजित जलसा कार्यक्रम सम्पन्न हुई जिसमें इमारते सरिया बिहार उड़ीसा झारखंड के महासचिव सह मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के हजरत मौलाना वली रहमानी ने जलसा में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए लोगों को अल्लाह व रसूले पाक के बताए रास्ते पर चलने की ताकीद दी
कहा कि जुल्म और ज्यादती को मिटाने के लिए सभी मजलूमों  को एक होना पड़ेगा
मौलाना हजरत वली रहमानी ने कहा कि समाज मे लोगो को आपसी भाई चारा कायम रखना चाहिए ,सब एक दूसरे के दुख दर्द में सारिक होंगे तभी इन्शान और इन्शानियत बचेगी , आज लोग धर्म मजहब जात में बंट कर इन्शानियत भूल रहे है लोगो को पहले इन्शानियत जानना होगा लोग पहले इन्शान है उसके बाद कुछ और ,जलसा कार्यक्रम में 10 हजार से अधिक लोग जूटे थे ।इस दौरान सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था ।

Share This Article
Leave a Comment