नए प्राइवेट बस स्टेण्ड का मामला फिर विवाद में

News Desk
2 Min Read
maxresdefault 63

संजय सोनी- झुंझुनू-अटकने की संभावना नए बस स्टेण्ड का मामला फिर उलझ सकता है।एक तरफ जिला कलेक्टर चाहते है नए प्राइवेट बस स्टेण्ड को आदर्श बस स्टेण्ड बनाना वहीं प्राइवेट बस यूनियन चाहती है पुराने स्टेण्ड को यथावत रखना।अब शहरवासियों की निगाहें टिकी है प्रशासन के अगले कदम पर।
प्राइवेट बस यूनियन के अध्यक्ष भोपाल सिंह का कहना है कि हमने आज भी अपनी बसों खाली लौटा दिया है हम बसों का संचालन तबतक नहीं करेंगे जबतक पुरानी स्तिथि बहाल नही हो जाती।हम व्यापार मंडल को आने साथ लेकर हड़ताल करेंगे वहीं प्राइवेट बस यूनियन की आज से ही अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है और यह पुरानी स्तिथि बहाल नहीं होने तक जारी रहेगी।साथ ही उन्होंने जिला कलेक्टर द्वारा कल की बैठक में सड़क निर्माण की बात कहे जाने पर भी रोष व्यक्त किया और कहा कि हमें सड़क के बहाने शिफ्ट किया गया।पुराने बस स्टेंड पसरा रहा सन्नाटा।पंचदेव मन्दिर से गांधी चौक तक लोगों का खूब हुआ पैदल आना जाना।पुराने बस स्टेंड को शिफ्ट करने का मामला के वर्षों से अधरझूल में लटक रहा है।कभी व्यापारी हड़ताल पर जाने की कहते तो कभी बस संचालक वहीं सड़क मार्ग की चौड़ाई कम होने से आमजन को करना पड़ रहा है सामना साथ ही दुर्घटना होने का भी बना रहता था खतरा जिसके चलते बनाया गया था खेमी सत्ती के पास नया प्राइवेट बस स्टेंड लेकिन किसी शुभ घड़ी का इंतजार है कब बने बात दोनों पक्षों में और मिले आमजन को राहत।

 

Share This Article
Leave a Comment