एसबीआई के सौजन्य से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत स्कूली बच्चों के बीच बैग और स्वेटर का वितरण किया गया। पिपरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कन्या मध्य विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में एसबीआई के सौजन्य से करीब 50 छात्रों के बीच स्कूली बैग और स्वेटर वितरित किया गया। इस मौके पर एसबीआई के आरएम , बीईओ मिथिलेश सिंह, पिपरा एसबीआई के प्रबंधक प्रशांत कुमार, विद्यालय की एचएम सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे। आर एम ने कहा कि एसबीआई के द्वारा जिले भर के कई स्कूलों में इस तरह का कार्यक्रम किया जा रहा है। आने वाले समय मे इसे और विस्तार किया जाएगा। वहीं बीईओ मिथिलेश सिंह ने एसबीआई द्वारा किये गए इस पहल की सराहना की है। साथ ही कार्यक्रम में मौजूद एसबीआई के अधिकारी से इस पहल को हर स्कूल तक पहुंचाने की गुजारिश की। ताकि हर बच्चों को इसका लाभ मिल सके। इस अवसर पर।