ओमकारेश्वर पवित्र तीर्थ नगरी में मत्स्य महासंघ विभाग की उदासीनता एवं मिलीभगत के कारण नर्मदा के घाटों बांध स्थल के सामने कावेरी नदी में अवैध मछली मारने का गोरख धंधा जोरों पर जबकि शासन के द्वारा 15 जून से 15 अगस्त तक मछलियों का अंडे देने का समय होता है इस समय मछली मारना शासन के द्वारा पूर्णत प्रतिबंधित रहता है लेकिन वर्तमान में मछली मारने का गोरखधंधा दलालों के साथ मिलीभगत करके स्थानीय प्रशासन एवं मत्स्य विभाग की नाक के नीचे खुलेआम चल रहा है जबकि यह कार्य को रोकना कार्रवाई करना मत्स्य विभाग का काम है मत्स्य महासंघ का ऑफिस गणेश नगर में होने के साथ-साथ पूरे क्षेत्र को नियंत्रित करता है फिर भी काला कारोबार खुलेआम चल रहा है