एक्टिंग वर्कशॉप आयोजित किया गया-आंचलिक ख़बरें-महताब आलम

Aanchalik Khabre
1 Min Read
WhatsApp Image 2021 12 20 at 4.57.08 PM

गाजीपुर आर्ट इन मोशन डांस स्टूडियो लाल दरवाज़ा में 18/19 /20 दिसंबर को तीन दिन का एक्टिंग वर्कशॉप आयोजित किया गया जिसमे मुंबई से आए एक्टिंग गुरु प्रशांत श्रीवास्तव ने वर्कशॉप में आए लगभग 25 प्रतिभागियों को एक्टिंग की बारीकियां बताई तथा साथ ही कैमरा के सामने कैसे एक्टिंग करे,एक्टिंग के सभी 9 रस, चेहरे का एक्सप्रेशन,बोलने का तरीका,पर्सनालिटी डेवलपमेंट एवम मुंबई में कैसे फिल्मों में काम पाए इन सभी चीजों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।वर्कशॉप के बाद सभी को रजिस्टर्ड सर्टिफिकेट वितरित किया गया।WhatsApp Image 2021 12 20 at 4.57.07 PMसर्टिफिकेट वितरण के दौरान महेश प्रताप सिंह (जिला सहायक भू लेख अधिकारी), रोहन तिवारी, संजीव श्रीवास्तव ,प्रसिद्ध फोटोग्राफर इशांक कनोजिया,संदीप शर्मा और सभी प्रतिभागियों के अभिभावक उपस्थित रहे। एक्टिंग गुरु प्रशांत श्रीवास्तव ने कहा की गाजीपुर में प्रतिभाओं की कमी नहीं है उन्हें जरूरत है बस सही प्लेटफार्म देने की और उन्होंने आश्वासन दिया की जल्दी ही गाजीपुर में मुंबई की तर्ज पर एक स्तरीय एक्टिंग स्कूल की स्थापना करेंगे जिस से की यहां की प्रतिभाएं भी बड़े परदे पर अपना जलवा बिखेर सके।

Share This Article
Leave a Comment