दतिया जिला की तहसील भांडेर में आने बाली पंचायत अस्टौट में सचिव नियमों की उड़ा रहे धज्जियां। सूचना अधिकार के तहत कोई जानकारी मांगो तो जानकारी नहीं दी जाती डाक वापस आ जाती है। इसके बाद प्रथम अपील जनपद में की पर 40 दिन में कोई जानकारी नहीं दी गई। भांडेर जनपद पंचायत से लेकर पंचायत अस्टौट में भ्रष्टा अधिकारी बैठे हुए हैं।जिनकी मिलीभगत से हुआ है भ्रष्टाचार इसलिए नहीं दे रहे हैं जानकारी। हमारे माननीय मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री की छवि खराब करने में लगे हुए हैं ऐसे भ्रष्ट अधिकारी भाजपा सरकार की योजनाओं को लगा रहे हैं पलीता।