प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जनता के विश्वास ने चार राज्यों में ऐतिहासिक जीत दिलायी
ग्वालियर । देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे.पी. नड्डा जी के कुशल नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार चार राज्यों में ऐतिहासिक विजय मिलने पर आज ग्वालियर हवाई अड्डे पर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णु दत्त शर्मा, केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, सांसद श्री विवेक शेजवलकर,प्रभारी मंत्री श्री तुलसी सिलावट, ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर आदि नेताओं ने मिष्ठान खिलाकर बधाई दी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने चार राज्यों उत्तरप्रदेश, उत्तराखण्ड, गोवा एवं मणिपुर की विजय पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह एवं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे.पी. नड्डा के कुशल नेतृत्व की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए आभार माना।
इस अवसर पर पार्टी के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान एवं प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि चार राज्यों की इस विजय ने पार्टी कार्यकर्ताआंे पर आने वाले दिनों में जनसेवा, गरीब कल्याण का दायित्व दिया है। जीत को हमें पूरी विनम्रता के साथ शिरोधार्य करना है।
वही चार राज्यों में भाजपा को मिली ऐतिहासिक विजय पर भाजपा मुख्यालय मुखर्जी भवन पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मिष्ठान वितरण किया इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने आम जनता को भी मिष्ठान वितरण किया गया।