संजय सोनी-झुंझुनू,13 जुलाई। झुंझुनू जिले के खुडोत (चिड़ावा) गांव के निवासी अजय सिंह शेखावत ने समवा न्यूजीलैंड में चल रहे राष्ट्रमण्डल भारोत्तोलनचैम्पियनशिप में 81 किलो भार वर्ग में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए स्वर्ण पदक जीता है। शुक्रवार शाम को अजय सिंह ने स्नेच 148 किलो और क्लिन एण्ड जर्क 190 किलो कुल वजन 338 किला उठाकर देश के लिए एक और स्वर्ण पदक जीता है।
अजय ने इस राष्ट्रमण्डल चैम्पियनशिप में नया रिकॉर्ड बनाकर देश को गौरवान्वित किया है। वेट लिफ्टिंग में शानदार प्रदर्शन के बल पर वर्ष 2017 में महाराणा प्रताप अवार्ड प्राप्त कर चुके अजय सिंह ने 22 साल की उम्र में सात अंतर्राष्ट्रीय पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है। ऑस्ट्रेलिया में 5 जून 2019 से 5 जुलाई2019 तक प्रशिक्षण प्राप्त करके इस खिलाड़ी ने अभी तक बेहतर प्रदर्शन करके राष्ट्रमण्डल में नया रिकॉर्ड कायम किया है। इस उपलब्धि पर देश के भारोत्तोलन संघ के सचिव सहदेव यादव, रतनलाल शर्मा, रवि शर्मा,कोच विजय शर्मा, कर्नल रविंद्र सिंह जिला ओलंपिक संघ के सविच अजय प्रेमी, जिला खेल अधिकारी राजेश ओला व समस्त खेल प्रेमियों ने अजय सिंह को बधाई दी है।