ओंकारेश्वर-ज्योतिर्लिंग भगवान को चांदी के पात्र से चढ़ाया जाएगा जल-आंचलिक ख़बरें-ललित दुबे

Aanchalik Khabre
1 Min Read
maxresdefault 159

ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग भगवान को चांदी के पात्र से चढ़ाया जाएगा जल 10 लाख की लागत से दी गई चांदी से ट्रस्ट द्वारा बनाया गया जल पात्र
विश्व विख्यात ज्योतिर्लिंग भगवान ओकारेश्वर में की गई मन्नत पूरी होती है ऐसे कई उदाहरण हैं आस्था और विश्वास के साथ भगवान को समर्पित की गई पूजा का फल प्राप्त कर धन धान्य से परिपूर्ण होकर जीवन यापन कर रहे हैं. भक्त मन्नत पूरी होने पर भक्ति से चढ़ावा चढ़ाने ओकारेश्वर पहुंचते हैं.
नई दिल्ली के अजय रस्तोगी परिवार ने ज्योतिर्लिंग श्रीजी मंदिर संस्थान को 10 लाख रुपए चांदी भेट की थी.
अजय रस्तोगी के ओंकारेश्वर पुरोहित पंडित नीलेश पुरोहित ने बताया कि दिल्ली के जजमान द्वारा मंदिर ट्रस्ट को 20 किलो चांदी भेंट की गई थी उसका श्रीजी मंदिर संस्थान ट्रस्ट ने जल चढ़ाने का पात्र बनवाया है जो नवरात्र प्रारंभ होते ही श्रीजी मंदिर संस्थान के प्रबंधक ट्रस्टी राव देवेंद्र सिंह अशोक महाजन ब्राह्मणों के गगनभेदी मंत्रोच्चार के साथ श्रद्धालुओं को जल चढ़ाने के लिए प्रारंभ कर दिया चांदी का पात्र विशेष दर्शन और सामान्य दर्शन दोनों जगह लगे पात्र में प्रयुक्त चांदी की सभी चीजें निर्मित है.

Share This Article
Leave a Comment