ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग भगवान को चांदी के पात्र से चढ़ाया जाएगा जल 10 लाख की लागत से दी गई चांदी से ट्रस्ट द्वारा बनाया गया जल पात्र
विश्व विख्यात ज्योतिर्लिंग भगवान ओकारेश्वर में की गई मन्नत पूरी होती है ऐसे कई उदाहरण हैं आस्था और विश्वास के साथ भगवान को समर्पित की गई पूजा का फल प्राप्त कर धन धान्य से परिपूर्ण होकर जीवन यापन कर रहे हैं. भक्त मन्नत पूरी होने पर भक्ति से चढ़ावा चढ़ाने ओकारेश्वर पहुंचते हैं.
नई दिल्ली के अजय रस्तोगी परिवार ने ज्योतिर्लिंग श्रीजी मंदिर संस्थान को 10 लाख रुपए चांदी भेट की थी.
अजय रस्तोगी के ओंकारेश्वर पुरोहित पंडित नीलेश पुरोहित ने बताया कि दिल्ली के जजमान द्वारा मंदिर ट्रस्ट को 20 किलो चांदी भेंट की गई थी उसका श्रीजी मंदिर संस्थान ट्रस्ट ने जल चढ़ाने का पात्र बनवाया है जो नवरात्र प्रारंभ होते ही श्रीजी मंदिर संस्थान के प्रबंधक ट्रस्टी राव देवेंद्र सिंह अशोक महाजन ब्राह्मणों के गगनभेदी मंत्रोच्चार के साथ श्रद्धालुओं को जल चढ़ाने के लिए प्रारंभ कर दिया चांदी का पात्र विशेष दर्शन और सामान्य दर्शन दोनों जगह लगे पात्र में प्रयुक्त चांदी की सभी चीजें निर्मित है.
ओंकारेश्वर-ज्योतिर्लिंग भगवान को चांदी के पात्र से चढ़ाया जाएगा जल-आंचलिक ख़बरें-ललित दुबे
Leave a Comment
Leave a Comment