Savi Chaudhary ने कहा गौ माता को हरा चारा खिलाने से दूर होती है सभी समस्याएं

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
1 Min Read
Savi Chaudhary ने कहा गौ माता को हरा चारा खिलाने से समस्याएं होती है दूर
Savi Chaudhary ने कहा गौ माता को हरा चारा खिलाने से समस्याएं होती है दूर

समाजसेवी Savi Chaudhary ने बताया कि गाय की सेवा से देवी-देवता प्रसन्न होते हैं और सभी तरह कष्ट दूर हो जाते हैं

निसिंग । समाजसेवी Savi Chaudhary ने बताया कि गाय की सेवा से देवी-देवता प्रसन्न होते हैं और सभी तरह कष्ट दूर हो जाते हैं। इससे घर की गरीबी दूर होती है और संपन्नता आती है।

IMG 20240102 174147 e1705039096739

हिंदू धर्म में गाय को माता का दर्जा दिया गया है।सावी चौधरी ने बताया कि गौ माता को हरा चारा खिलाने से सभी समस्याएं दूर हो जाती हैं। ऐसा कहा जाता है कि गाय में सभी हिंदू देवी-देवताओं का वास होता है यानि गाय के दर्शन मात्र से सभी देवी-देवताओं के दर्शन हो जाते हैं और गाय की सेवा करने से सभी देवी-देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं।

ऐसी मान्यता है कि भगवान श्रीकृष्ण को गाय अति प्रिय थीं, इसलिए कहा जाता है कि जो दिन या पर्व भगवान विष्णु को अर्पित किए गए हैं, उनमें गाय की सेवा अवश्य करनी चाहिए।

 

जोगिंद्र सिंह, निसिंग

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – Rajesh Padhana ने गांव बडथल में कांग्रेस की संदेश यात्रा का निमंत्रण दिया

Share This Article
Leave a comment