ओम्कारेश्वर-शासकीय जमीन की खरीद व फर्जी रजिस्ट्री के मामले पर एसडीएम सख्त-आँचलिक ख़बरें-आकाश शुक्ला

Aanchalik Khabre
2 Min Read

ओमकारेश्वर पवित्र तीर्थ नगरी में इन दिनों शासकीय जमीन की खरीद-फरोख्त और फर्जी रजिस्ट्री करवाने के मामले में पुनासा एसडीएम सख्ती से कार्रवाई कर रही है इसी को लेकर गत दिनों फर्जी रजिस्ट्री करता रविंद्र पिता कमल दास इंगला ने वार्ड क्रमांक 4 मेन रोड स्थित शासकीय भूमि की अधिकारियों से मिलीभगत कर फर्जी तरीके से रजिस्ट्री करवा ली थी जिस पर 20 वर्षों से निवास रात वृद्ध बाबूलाल पिता मोतीलाल चौहान का सामान गत दिनों 40 से 50 गुंडे बुलवाकर दुकान एवं मकान का ताला तोड़कर गृहस्ती सहित सभी सामान को रोड पर फेंक दिया था इसी के चलते पीड़ित बाबूलाल चौहान और संजय चौहान ने पुनासा एसडीएम न्यायालय में आवेदन प्रस्तुत किया था न्याय के लिए जिस पर आदेश देते हुए पुनासा न्यायालय एसडीएम श्रीमती ममता खेड़े ने ओमकारेश्वर के स्थानीय प्रशासन नगर परिषद ओमकारेश्वर राजस्व विभाग के तहसीलदार थाना मांधाता से कार्रवाई कर प्रतिवेदन मांगा था जिसको लेकर रोड पर पड़े सामान को बीते कल नगर परिषद एवं पुलिस ने कार्रवाई कर जब तक कर लिया लेकिन अधूरी कार्रवाई छोड़ चले गए थे दोबारा फिर न्यायालय ने हस्तक्षेप कर स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों को फटकार लगाई तब स्थानीय प्रशासन हरकत में आया और तीन दुकानों को सील किया वही निवास स्थान को सील करते समय फर्जी रजिस्ट्री करता रविंद्र इंगला एवं उसका परिवार विवाद करने लगा उसके बाद नगर परिषद आर आई किशनलाल ने कल सुबह 12:00 बजे तक खाली करने का समय देकर निर्देशित किया अब देखना यह होगा कि कल 12:00 बजे तक निवास स्थान को सील करते हैं या नहीं या फिर न्यायालय के आदेशों की अवमानना होगी

Share This Article
Leave a Comment