जिला पंचायत के लेखा अधिकारी राजेन्द्र सोलंकी की सेवा निवृत्ति के अवसर पर सम्मान स्वरूप समारोह आयोजित

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2023 03 31 at 7.52.35 PM

राजेंद्र राठौर

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अमन वैष्णव के द्वारा सोलंकी के कार्यों की मुक्त कण्ठ से सराहना की

झाबुआ , जिला पंचायत के लेखा अधिकारी राजेन्द्र सोलंकी की सेवा निवृत्ति के अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अमन वैष्णव के द्वारा सोलंकी के कार्यकाल की मुक्त कण्ठ से सराहना की एवं उज्जवल भविष्य के लिए कामना की। इस अवसर पर सोलंकी को पुष्पहार, शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया। WhatsApp Image 2023 03 31 at 7.52.34 PMसोलंकी के लिए जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिनेश वर्मा, कार्यपालन यत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा लोकेन्द्र मण्डलोई, परियोजना अधिकारी श्रीमती संगीता गुण्डिया, भीमसिंह नाथ, बी.एस.रावत, लेखा अधिकारी पंकज डावर, जिला परियोजना प्रबंधक देवेन्द्र श्रीवास्तव, जिला ऑडिटर मुकेश चौहान, प्रभारी जिला जनसंपर्क अधिकारी सुधीर कुशवाह, वरिष्ठ डाटा मेनेजर धीरज ठाकुर, स्टेनो सुनिल सक्सेना, वित्त प्रबंधक सांकला, एमडीएम प्रभारी रमेश भूरिया, फतिया चरपोटा, डिसी एसबीएम भगतसिंह चौहान, जयेन्द्र सिंह राठौर, श्रीमती कुसूम डावर, राकेश वतनानी, एनआरएलएम के श्री बीजवानी एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी के द्वारा सोलंकी के कार्यो की प्रशंसा की एवं पुष्पहार से अभिनन्दन किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन सेवानिवृत्त परियाजना अधिकारी सुभाष चन्द्र ललवानी के द्वारा किया गया।

Share This Article
Leave a Comment