बैद्यनाथ प्रसाद यादव
– देवघर ,झारखंड, राजकीय श्रावणी मेला 2023 के पुरुषोत्तम मास के दूसरी सोमवारी को बोल बम हर हर महादेव के नारों से गुंजायमान बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर श्रद्धालुओं के रंग से गेरुआ वस्त्र से हुए सरोवर बाबा मंदिर परिसर सरकारी पूजा के पश्चात अहले सुबह 04,बजकर ,01,मिनट से बाबा बैद्यनाथ का जलार्पण कर रहे देव तुल्य श्रद्धालुओं संपूर्ण रूट लाइन के साथ-साथ होल्डिंग पॉइंट और महत्वपूर्ण स्थलों पर सुरक्षा बलों एवं दंडाधिकारी उपस्थित है। कड़ी सुरक्षा के बीच कतार बद्ध होकर बाबा बैधनाथ का सुलभ व सुरक्षित जलार्पण करा रहे हैं ।देवतुल्य श्रद्धालु को, सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से पूरे मेला क्षेत्र पर रखी जा रही है। नजर स्वास्थ्य शिविर ओपी पूर्ण रूप से एक्टिव मोड में कार्यरत है। सूचना सहायता कर्मी अपने कर्तव्य स्थल पर है उपस्थित ,श्रद्धालुओं को कर रहे हैं। आवश्यक सहयोग एवं श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा को लेकर उपायुक्त ,विशाल सागर और देवघर, एसडीपीओ पवन कुमार ,लगातार मंदिर प्रांगण और रूट लाइन का कर रहे हैं।निरीक्षण सोमवार को जलार्पण को लेकर रात्रि से ही श्रद्धालुओं का कतार पहुंची बीएड कॉलेज, श्रद्धालुओं से जानकारी प्राप्त हुआ कि प्रशासनिक सुविधा बहुत अच्छा रहा एवं बाबा को पूजा अर्चना करने से काफी मन गदगद हुआ। मनोकामना बाबा बैद्यनाथ पूरी करेगी।