अपराधियों के विरुद्ध लाए गए अभियान के अंतर्गत Koraanv पुलिस के नेतृत्व मे गठित टीम
Koraanv :- पुलिस आयुक्त प्रयागराज रमित शर्मा के निर्देशन में अपराध एवम अपराधियों के विरुद्ध लाए गए अभियान के अंतर्गत पुलिस उपायुक्त यमुनानगर श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय के निर्देश के अंतर्गत सहायक पुलिस आयुक्त मेजा रवि कुमार गुप्ता के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना Koraanv राकेश कुमार भारती के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम थाना
Koraanv पुलिस द्वारा अभियुक्त गपोली सोनकर उम्र 43 वर्ष पुत्र नेब्बू लाल निवासी धाव थाना कोरांव जनपद प्रयागराज को दिनांक 08.05.2024 को नेवारी रोड धाव पहाडी के पास थाना क्षेत्र कोरांव से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त उपरोक्त के कब्जे से 120 लीटर अवैध देशी कच्ची शराब बरामद की गयी । उक्त गिरफ्तारी / बरामदगी के संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-114/2024 धारा 60 EX ACT पंजीकृत किया गया । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।
प्रयागराज से उमेश चंद्र पत्रकार
Visit Our Social Media Pages